ETV Bharat / state

किन्नौर में सुहावना हुआ मौसम, आगामी दिनों में फिर बर्फबारी के आसार - किन्नौर की पहाड़ियों पर शाम को खिलने लगी लाल धूप

मान्यताओं के अनुसार जब किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर रात्रि होने से पूर्व पहाड़ों पर लाल धूप खिलती है जिससे आने वाली सर्दी खतरनाक हो सकती है. पहाड़ों की लाल धूप से ठंड का प्रकोप भी बढ़ जाता है

kinnaur kinnar kailash range red sun light rise
किन्नौर की पहाड़ियों पर शाम को खिलने लगी लाल धूप, तापमान में भारी गिरावट आने के संकेत
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:04 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछली बर्फभारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है. जिससे पानी के साथ सड़कें भी जाम होने लगी है. ऐसे में अब किन्नौर के जानकार बताते है कि पहाड़ों पर देर शाम लाल धूप खिलने से भारी बर्फबारी हो सकती है.

मान्यताओं के अनुसार जब किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर रात्रि होने से पूर्व पहाड़ों पर लाल धूप खिलती है जिससे आने वाली सर्दी खतरनाक हो सकती है. पहाड़ों की लाल धूप से ठंड का प्रकोप भी बढ़ जाता है ऐसे में जिला में कई दिक्कतें भी आ सकती है जिससे निपटना काफी मुश्किल हो सकता है.

वीडियो.

किन्नौर में जब शाम को लाल धूप पहाड़ों पर खिलती है तो लोग समझ जाते है कि आने वाली सर्दी बहुत भयानक हो सकती है तो ठंड़ के प्रकोप से बचने के लिए लोगों की लगभग तैयारियां शुरू हो जाती हैं. लोग खाने पीने की चीजें भंडार करके रखते है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछली बर्फभारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है. जिससे पानी के साथ सड़कें भी जाम होने लगी है. ऐसे में अब किन्नौर के जानकार बताते है कि पहाड़ों पर देर शाम लाल धूप खिलने से भारी बर्फबारी हो सकती है.

मान्यताओं के अनुसार जब किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर रात्रि होने से पूर्व पहाड़ों पर लाल धूप खिलती है जिससे आने वाली सर्दी खतरनाक हो सकती है. पहाड़ों की लाल धूप से ठंड का प्रकोप भी बढ़ जाता है ऐसे में जिला में कई दिक्कतें भी आ सकती है जिससे निपटना काफी मुश्किल हो सकता है.

वीडियो.

किन्नौर में जब शाम को लाल धूप पहाड़ों पर खिलती है तो लोग समझ जाते है कि आने वाली सर्दी बहुत भयानक हो सकती है तो ठंड़ के प्रकोप से बचने के लिए लोगों की लगभग तैयारियां शुरू हो जाती हैं. लोग खाने पीने की चीजें भंडार करके रखते है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर की पहाड़ियों पर शाम को खिलने लगी लाल धूप,मान्यताओं अनुसार तापमान में आ सकती है भारी गिरावट, भारी बर्फभारी से जिला में आ सकता है संकट।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर पिछली बर्फभारी के बाद अब किन्नौर में सुबह शाम तापमान में भारी गिरावट आई है और पानी के साथ सड़के भी झांम होने लगी है ऐसे में अब किंन्नौर के जानकार बताते है कि पहाड़ो पर देर शाम लाल धूप खिलना आने वाली भयंकर सर्दियों का मानक है।




Body:बताते चले कि जिला में मान्यताओं अनुसार जब किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर रात्रि होने से पूर्व पहाड़ो पर लाल धूप खिलती है तो आने वाली सर्दी खतरनाक हो सकती है और पहाड़ो की लाल धूप से ठंड का प्रकोप भी बहुत बढ़ जाता है ऐसे में जिला में कई दिक्कते भी आ सकती है जिससे निपटना काफी मुश्किल हो सकता है।




Conclusion:किंन्नौर में जब पहाड़ियों पर शाम को लाल धूप पहाड़ो पर खिलती है तो लोग समझ जाते है कि आने वाली सर्दी बहुत भयानक हो सकती है तो लगभग तैयारियां शुरू हो जाती है और खाने पीने की चीजें भंडार करके रखते है क्यों कि 2013 को भी इसी तरह के संकेतों के चलते किन्नौर के ऊंचे व निचले क्षेत्र करीब एक महीने घरो से बाहर नही निकल पाए थे और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.