किन्नौर: जिला किन्नौर में लॉकडाउन के समय से ही कोरोना वारियर्स लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे में जिला आयुर्वेदिक विभाग ने कोरोना वॉरियर्स के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इमियूनो बूस्टर, काढ़ा बांटना शुरू किया है. इसी कड़ी में गुरुवार को विभाग के जिला अधिकारी पवन शर्मा ने इमियूनो बूस्टर बांटने की डीसी किन्नौर गोपालचन्द से शुरुआत की है.
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में भी आयुर्वेदिक विभाग ने जिला के अंदर कोरोना महामारी की कठिन परिस्थिति में काम करने वाले डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस जवान, प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को काढ़ा और इमियूनो बूस्टर, आवंटित किए जा रहे हैं.
वहीं, किन्नौर जिला में कोरोना के दो मामले सामने आने आ चुके हैं. जिला के लोगों को अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखते हुए योगा भी शुरू कर देना चाहिए. साथ ही लोगों को सलाह दी कि रोग प्रतिरोग की क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद विभाग के दिए हुए इमियूनो बूस्टर का सेवन भी करें. जिससे कोरोना वायरस जैसे खतरनाक वायरस से शरीर को लड़ने की ताकत मिल सके.
बता दें कि जिला किन्नौर में दो कोरोना के मामले सामने आने के बाद आयुर्वेदिक विभाग अपने कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जिला के सभी कोरोना वारियर्स को उनकी रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ाने के लिए इमियूनो बूस्टर, काढ़ा बांट रहा है और इसके अलावा लोगों को कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारियां भी दी जा रही हैं.
पढ़ें: पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट