किन्नौरः जिला किन्नौर में आज भी मौसम का मिजाज पूरी तरह बिगड़ा हुआ है जिसके चलते जिला में ठंड बढ़ गई है और पहाड़ों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण नदी नालों में बाढ़ की संभावना बनी हुई है. वहीं, जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बसों की आवाजाही भी थम गई है जिसमें जिला के कुनो चारङ्ग, ठँगी, हंगरांग घाटी में भारी बारिश व बर्फबारी के कारण फिलहाल बसों की आवाजाही रोक दी गई है.
2 दिनों के लिए बारिश व बर्फबारी की एडवाइजरी जारी
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला में बारिश व बर्फबारी के चलते 2 दिनों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसे में लोग इन 2 दिनों में घर से बाहर निकलने से परहेज करें. डीसी ने कहा कि बारिश व बर्फबारी को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट की क्यूआरटी टीम को भी आपातकाल परिस्थितियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है ताकि जिला में बारिश व बर्फबारी से होने वाले आपदा से बचाव को तैयार रखा जा सके. डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला में बारिश व बर्फबारी से अबतक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
प्रशासन ने लोगों को नदी नालों के समीप जाने की मनाही
बता दें कि जिला प्रशासन ने लोगों को नदी नालों के समीप जाने की सख्त मनाही है. जिला में लंबे समय के बाद बारिश के कारण जिला के कई इलाकों में लैंडस्लाइड भी हुई है जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग व एनएच प्राधिकरण द्वारा तुरन्त साफ किया गया है लेकिन पहाड़ों से हल्के हल्के चट्टान गिरने व मलवा गिरने के कारण दुर्गम क्षेत्रों में बसों की आवाजाही को रोक दिया है.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना