किन्नौर: 7 सितंबर को जिला किन्नौर के निगुलसारी के पास एनएच 5 पर भूस्खलन के चलते 10 दिनों तक सड़क बंद रहा. जिसके बाद इस हाईवे को प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया, लेकिन इस जगह पर अभी भी पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में इस हाईवे पर वाहनों के आवाजाही के लिए समय तय किया गया है और सेब से लदे वाहनों के लिए भी अलग समय रखा गया है.
एसडीपीओ भावानगर नरेश कुमार ने बताया कि निगुलसारी के पास एनएच 5 पर भारी भूस्खलन के बाद बंद हाईवे को बहाल किया गया है, लेकिन अभी भी पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में मौके पर पुलिस व होमगार्ड के 56 कर्मचारी और अधिकारियो को तैनात किया गया है. एनएच 5 पर शाम 7 बजे से सुबह 8 बजे तक भारी वाहनों के लिए आवाजाही का समय और सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक छोटे वाहनों के लिए समय तय किया गया है. ताकि हाईवे पर ट्रैफिक नियम बना रहे और कोई भी गाड़ी ड्राइवर यहां पर नियम न तोड़ पाए.
उन्होंने कहा इन दिनों जिले में सेब सीजन चल रहा है. ऐसे में एनएच 5 पर वाहनों के जाम लगने से लोगों को परेशानी हो रही है. प्रशासन इसके निवारण के लिए लगातार काम कर रहा है. जल्द ही निगुलसारी के पास कंबा होते हुए अतरिक्त सड़क निर्माण पर प्रशासन सरकार के साथ विचार विमर्श कर रहा है. ताकि जिला के लोगों को आपात परिस्थितियो मे दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
नरेश कुमार ने कहा निगुलसारी के पास सड़क सिंगल लाइन और कच्ची होने की वजह से वाहनों को वन वे छोड़ा जा रहा है. ऐसे में वाहनों को अपने गंत्वयों तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. छोटे वाहनों के लिए और सेब से लदे वाहनों को आवाजाही के लिए प्रशासन ने समय तय कर रखा है. इसकी जानकारी सभी ट्रक यूनियन व टैक्सी यूनियन को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: Kinnaur News: निगुलसरी में NH-5 पर पत्थरों के गिरने के चलते शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक