किन्नौर: जिला किन्नौर में सतलुज बेसिन पर कई बड़े और छोटे क्रशर प्लांट दिन रात अपना काम बेफिक्र हो कर रहे हैं. एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि बिना अनुमति के चलाए जा रहे क्रशर प्लांट पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि किन्नौर में करीब छह क्रशर प्लांट के पास भूमि की कोई लीज नहीं है. इसके बावजूद ये क्रशर प्लांट एनजीटी के निर्देशों को ताक पर रखकर अपना धंधा कर रहे हैं. एनजीटी के निर्देशानुसार क्रशर प्लांट एनएच से डेढ़ सौ मीटर निचली तरफ और सतलुज बेसिन से सौ मीटर ऊपरी तरफ होना चाहिए. किन्नौर के अंदर सभी क्रशर प्लान सतलुज के ठीक ऊपर स्थित हैं, जो एनजीटी के दिशा-निर्देशों के बिल्कुल विपरीत चल रहे हैं.साथ ही इन क्रशर प्लांटो से बाहर रेता व बजरी बेचा जा रही है. क्रशर्स मालिकों की मनमर्जी से स्थानीय लोगों को मकान बनाने के लिए रेता नहीं मिल रहा.
जिला पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने कहा कि इस बारे में खनन माफिया और संबंधित विभागों से पूरे कागजात जांच के लिए मंगवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये क्रशर प्लांट रॉ मेटीरियल कहां से ला रहे हैं. साथ ही क्रशर प्लांट में मेटीरियल का मिस यूज न हो इसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही बिना अनुमति के चलने वाले क्रशर प्लांट्स पर भी कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार, चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा इलाज