ETV Bharat / state

बिना अनुमति के चलने वाले सभी क्रशर प्लांट होंगे बन्द, अवैध खनन पर होगी सख्त कार्रवाई - अवैध खनन

किन्नौर में करीब छह क्रशर प्लांट के पास भूमि की कोई लीज नहीं है. इसके बावजूद ये क्रशर प्लांट एनजीटी के निर्देशों को ताक पर रखकर अपना धंधा कर रहे हैं. एनजीटी के निर्देशानुसार क्रशर प्लांट एनएच से डेढ़ सौ मीटर निचली तरफ और सतलुज बेसिन से सौ मीटर ऊपरी तरफ होना चाहिए.

kinnaur illigal crusher plants
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:05 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में सतलुज बेसिन पर कई बड़े और छोटे क्रशर प्लांट दिन रात अपना काम बेफिक्र हो कर रहे हैं. एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि बिना अनुमति के चलाए जा रहे क्रशर प्लांट पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि किन्नौर में करीब छह क्रशर प्लांट के पास भूमि की कोई लीज नहीं है. इसके बावजूद ये क्रशर प्लांट एनजीटी के निर्देशों को ताक पर रखकर अपना धंधा कर रहे हैं. एनजीटी के निर्देशानुसार क्रशर प्लांट एनएच से डेढ़ सौ मीटर निचली तरफ और सतलुज बेसिन से सौ मीटर ऊपरी तरफ होना चाहिए. किन्नौर के अंदर सभी क्रशर प्लान सतलुज के ठीक ऊपर स्थित हैं, जो एनजीटी के दिशा-निर्देशों के बिल्कुल विपरीत चल रहे हैं.साथ ही इन क्रशर प्लांटो से बाहर रेता व बजरी बेचा जा रही है. क्रशर्स मालिकों की मनमर्जी से स्थानीय लोगों को मकान बनाने के लिए रेता नहीं मिल रहा.

जिला पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने कहा कि इस बारे में खनन माफिया और संबंधित विभागों से पूरे कागजात जांच के लिए मंगवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये क्रशर प्लांट रॉ मेटीरियल कहां से ला रहे हैं. साथ ही क्रशर प्लांट में मेटीरियल का मिस यूज न हो इसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही बिना अनुमति के चलने वाले क्रशर प्लांट्स पर भी कार्रवाई की जाएगी

वीडियो

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार, चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा इलाज

किन्नौर: जिला किन्नौर में सतलुज बेसिन पर कई बड़े और छोटे क्रशर प्लांट दिन रात अपना काम बेफिक्र हो कर रहे हैं. एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि बिना अनुमति के चलाए जा रहे क्रशर प्लांट पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि किन्नौर में करीब छह क्रशर प्लांट के पास भूमि की कोई लीज नहीं है. इसके बावजूद ये क्रशर प्लांट एनजीटी के निर्देशों को ताक पर रखकर अपना धंधा कर रहे हैं. एनजीटी के निर्देशानुसार क्रशर प्लांट एनएच से डेढ़ सौ मीटर निचली तरफ और सतलुज बेसिन से सौ मीटर ऊपरी तरफ होना चाहिए. किन्नौर के अंदर सभी क्रशर प्लान सतलुज के ठीक ऊपर स्थित हैं, जो एनजीटी के दिशा-निर्देशों के बिल्कुल विपरीत चल रहे हैं.साथ ही इन क्रशर प्लांटो से बाहर रेता व बजरी बेचा जा रही है. क्रशर्स मालिकों की मनमर्जी से स्थानीय लोगों को मकान बनाने के लिए रेता नहीं मिल रहा.

जिला पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने कहा कि इस बारे में खनन माफिया और संबंधित विभागों से पूरे कागजात जांच के लिए मंगवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये क्रशर प्लांट रॉ मेटीरियल कहां से ला रहे हैं. साथ ही क्रशर प्लांट में मेटीरियल का मिस यूज न हो इसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही बिना अनुमति के चलने वाले क्रशर प्लांट्स पर भी कार्रवाई की जाएगी

वीडियो

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार, चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा इलाज

Intro:किन्नौर में अवैध खनन को लेकर एसपी किन्नौर ने कहा बिना अनुमति के चलने वाले सभी क्रशर प्लांट होंगे बन्द,खनन विभाग के कागज़ी कार्यो को की जा रही छानबीन, जल्द ही सभी क्रशर प्लांट पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी





Body:जनजातीय जिला किन्नौर में सतलुज बेसिन पर धड़ल्ले से चल रहे कई क्रशर प्लांट है जिसमे कुछ बड़े व कुछेक छोटे क्रशर प्लांट है जो दिन रात अपना काम बेफिक्र कर रहे है,किन्नौर के अंदर करीब छह क्रशर प्लांट ऐसे है जिनके पास भूमि की कोई लिज़ नही है जिसके बावजूद भी ये क्रशर प्लांट एनजीटी के निर्देशों को ताक पर रखकर अपना धंधा किये जा रहे है जबकि एनजीटी के निर्देशानुसार एनएच से डेढ़ सौ मीटर निचली तरफ व सतलुज बेसिन से सौ मीटर ऊपरी तरफ होना चाहिए लेकिन किन्नौर के अंदर सभी क्रशर प्लान सतलुज के ठीक ऊपर स्थित है जो एनजीटी के दिशानिर्देशों के बिल्कुल विपरीत चल रहे है। और इन क्रशर प्लांटो से बाहर रेता व बर्जरी बेचा जा रहा है जहां आम आदमी को मकान बनाने को रेता नही मिल रहा वही बाहरी इलाको से किन्नौर में आकर स्थानीय लोगो का हनन कर धड़ल्ले से अपने खनन का व्यापार कर रहे है।



Conclusion:इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि इस बारे में खनन माफिया व सम्बन्धित विभागो से पूरे कागज़ात मंगवाए है और पूरी जांच की जाएगी कि ये क्रशर प्लांट अपने क्रशर प्लांट पर रौ मटेरियल कहाँ से ला रहे है और क्रशर प्लांट में मटेरियल का मिस यूज़ न हो इस पर भी जांच किया जाएगा और यदि कोई क्रशर प्लांट बिना अनुमति के चल रहे है तो उन पर कार्यवाही होगी।

वीडयो--किन्नौर के जंगी समीप चल रहे अवैध स्टोन क्रशर के जनरल शार्ट।

बाईट------एसपी किन्नौर (एसआर राणा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.