ETV Bharat / state

किन्नौर में बुजुर्ग महिला का आशियाना जलकर राख, प्रशासन ने दी पीड़िता को फौरी राहत

किन्नौर के सांगला तहसील के बटसेरी गांव में बुजुर्ग महिला का अशियाना जल कर राख हो गया. मौजूदा समय में सांगला के बटसेरी गांव करीब 4 फिट बर्फ से लदा हुआ है. आगजनी की घटना के बाद प्रशासन की ओर से फौरी राहत भी दी गई.

house of old woman burnt to ashes in kinnaur
बर्फबारी से लदे गांव में बेघर हुई बुजुर्ग महिला
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 3:25 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के बटसेरी गांव में बुजुर्ग महिला का अशियाना जल कर राख हो गया. मौजूदा समय में सांगला के बटसेरी गांव करीब 4 फिट बर्फ से लदा हुआ है.

जानकारी के अनुसार बटसेरी के ओढारंग में शुक्रवार रात को करीब 2 बजे आग लगने की घटना घटी सामने आई. आगजनी की इस घटना में परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है.

वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बटसेरी निवासी केदारमणी इस घर में अकेली रहती थी. रात को अचानक घर में आग लगने पर बुजुर्ग महिला ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई. उसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस को सूचना दी, लेकिन देखते देखते ही घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंः लाहौल : 7 किलोमीटर बर्फ पर पैदल चल अटल टनल तक पहुंचाया पुलिस का जवान, खराब मौसम में नहीं हो पाई हेलिकॉप्टर की उड़ान

आगजनी की घटना के बाद प्रशासन की ओर से पटवारी और कानूनगो ने मौके पर जाकर पीड़ित बुजुर्ग महिला केदारमणी को 5 हजार की फौरी राहत के साथ राशन सामग्री भी दी.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के बटसेरी गांव में बुजुर्ग महिला का अशियाना जल कर राख हो गया. मौजूदा समय में सांगला के बटसेरी गांव करीब 4 फिट बर्फ से लदा हुआ है.

जानकारी के अनुसार बटसेरी के ओढारंग में शुक्रवार रात को करीब 2 बजे आग लगने की घटना घटी सामने आई. आगजनी की इस घटना में परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है.

वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बटसेरी निवासी केदारमणी इस घर में अकेली रहती थी. रात को अचानक घर में आग लगने पर बुजुर्ग महिला ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई. उसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस को सूचना दी, लेकिन देखते देखते ही घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंः लाहौल : 7 किलोमीटर बर्फ पर पैदल चल अटल टनल तक पहुंचाया पुलिस का जवान, खराब मौसम में नहीं हो पाई हेलिकॉप्टर की उड़ान

आगजनी की घटना के बाद प्रशासन की ओर से पटवारी और कानूनगो ने मौके पर जाकर पीड़ित बुजुर्ग महिला केदारमणी को 5 हजार की फौरी राहत के साथ राशन सामग्री भी दी.

Intro:किन्नौर नूज़।

किन्नौर में चार फिट बर्फभारी में बेघर हुई बुजुर्ग महिला

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के बटसेरी गाँव में एक बुजुर्ग महिला को चार फिट बर्फभारी में आगजनी से अपना आशियाना खोना पड़ा है प्राप्त जानकारी अनुसार बटसेरी के ओढारंग नामक स्थान पर सुबह करीब 2 बजे आग लगने की घटना घटी है आगजनी में परिवार को लाखो का नुकसान हुआ है।

Body:वही पुलिस जानकारी अनुसार बटसेरी निवासी बालक राम की माँ केदारमणी इस घर में अकेली रहती थी और रात को अचानक घर में आग लगने पर केदारमणी घर से बाहर अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकली इसके बाद उसने स्थानीय लोगो की सहायता से पुलिस को सूचना दी लेकिन देखते देखते ही घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और केदारमणी के सर से छत का आसरा छीन गया।

Conclusion:वही आगजनी के घटना के बाद प्रशासन की ओर से पटवारी व कानूनगो ने मौके पर जाकर पीड़ित बुजुर्ग महिला केदारमणी को 5 हज़ार की फौरी राहत के साथ राशन इत्यादि भी दिया है वही इस आगजनी घटना में घर का सारा कीमती सामान जलकर खत्म हो चुका है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.