किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में प्याज के दाम बढ़ने से गृहणियों और होटल के व्यवसायियों ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से नाराजगी जताई है. किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्याज पांच रुपये अधिक महंगा हुआ है. 75 रुपये किलो प्याज अब लोगों के आंसू निकाल रहा है.
होटल व्यवसायियों का कहना है कि प्याज के दाम तो बढ़ गए, लेकिन उनके खाने के दाम वहीं के वहीं हैं. इससे उन्हें काफी घाटा हो रहा है. किन्नौर में प्याज के दाम 70 से 75 रुपये किलो हो गए हैं.
किन्नौर मुख्यालय में सबसे ज्यादा चाइनीज डिश के रेस्टोरेंट, ढाबे हैं. यहां प्याज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन प्याज के दाम बढ़ने से चाइनीज डिश के व्यवसायियों को काफी नुकसान हो रहा है. ढाबे कारोबारियों को भी प्याज की महंगाई से खास नुकसान हुआ है. बता दें कि किन्नौर में बाजार वाले इलाकों में होटल व्यवसायियों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्याज महंगा हो गया है.