किन्नौरः रिकांगपिओ पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लोगों की समस्याएं सुनीं. किन्नौर में पिछले कई वर्षों से नौतोड़ नहीं मिलने से हजारों लोग भूमि के आभाव में परेशान हैं. इस विषय पर लोगों ने कहा कि सरकार ने नौतोड़ भूमि का आवंटन को बन्द किया है और चंक ऑफ लैंड की नोटिफिकेशन आने के बाद लोगों को नोतोड़ भूमि नापने के लिए नहीं दी जा रही थी.
चंक ऑफ लैंड प्रक्रिया हटाने की मांग
आज जिला किन्नौर के एक प्रतिनिधि मंडल ने नौतोड़ की बहाली व नौतोड़ पर लगे चंक ऑफ लैंड की प्रक्रिया को हटाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने राज्यपाल से नौतोड़ की सभी शर्तें हटाने की मांग की, ताकि जिला के लोगो को नोतोड़ भूमि से वंचित न रहना पड़े.
गैर-जनजातीय व्यक्ति को भूमि बेचे जाने के खिलाफ ज्ञापन
रिकांगपिओ के रहने वालाे डॉक्टर किशोरी लाल नेगी ने जिला किन्नौर में गैर-जनजातीय व्यक्ति को भूमि बेचे जाने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इस पर उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से गैर-जनजातीय व्यक्ति को जनजातीय क्षेत्र में भूमि के लेनदेन पर आपत्ति जताई और इस संदर्भ में कार्रवाई की मांग की है, ताकि जिला किन्नौर में फिर गैर-जनजातीय लोगों को जमीन न बेची जा सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का हरा भरा रेगिस्तान, रेत पर भी सेब के साथ लोग उगाते हैं नकदी फसलें