किन्नौर: प्रदेश के निचले क्षेत्रों में भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में इस वर्ष बर्फबारी के चलते सेब के बगीचों में आफत गिर सकती है. हिमपात से सेब के पत्तो में वूलियाफिड नामक बीमारी लगने से खतरा बना हुआ है.
बता दें कि जिला में इस बार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब के पत्ते बिल्कुल हरे है और हरे पत्तों में बर्फबारी से कई सेब के पेड़ों की टहनियां भी टूट गयी है जिससे अगले वर्ष आने वाली फसल भी कम हो सकती है.
विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि गुरुवार को हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. प्रदेश में 30 नवंबर से 4 दिसम्बर तक मौसम साफ बना रहेगा और धूप खिलने की भी संभावना है जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित