किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज कल्पा स्थित सर्किट हाउस में देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने देश के प्रथम मतदाता का टोपी और माला पहनाकर स्वागत किया. राज्यपाल ने मास्टर श्याम सरन नेगी का कुशलक्षेम जाना.
प्रथम मतदाता से मिले राज्यपाल
प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कल्पा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रथम मतदाता से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई. वे इस बात को सौभाग्य मानते हैं कि उन्हें कल्पा में प्रथम मतदाता से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि 104 वर्ष की उम्र में भी देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी आज भी बिल्कुल स्वस्थ हैं. नेगी ने आज तक हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है, जो किन्नौर ही नहीं पूरे देश के लिए गर्व की बात है. राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
फिर किन्नौर आना चाहेंगे राज्यपाल
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें आज कल्पा में आकर काफी अच्छा महसूस हुआ है. यहां का माहौल शांत है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यह जिला में उनका पहला दौरा है और यहां के लोगों से मिलकर उन्हें अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय मे दोबारा उन्हें किन्नौर आने का मौका मिला, तो वे दोबारा यहां आना चाहेंगे.
ये भी पढ़ेंः किन्नौर पहुंचे गवर्नर बंडारु दतात्रेय का भव्य स्वागत, राज्यपाल ने डाली किन्नौरी नाटी