किन्नौर: निचार तहसील के भावानगर थाने में तैनात तीन पुलिस जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. तीन नए पॉजिटिव केस आने आने के बाद किन्नौर जिला में पॉजिटिव केस की संख्या सात हो गई है, जबकि एक्टिव केस चार हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से भावानगर इलाके में रहने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे है और सारे सरकारी कार्यालयों समेत पुलिस थाना को भी सील किया गया है. भावानगर थाने में तैनात सभी 42 पुलिस जवान व होमगार्ड को प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.
भावानगर क्षेत्र के इर्द-गिर्द क्षेत्र के लोगों से जो भावानगर थाने के कॉन्टेक्ट में आये हैं, उन सभी को चिह्नित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है. भावानगर थाना स्टाफ के संपर्क में 20 से 26 जून तक निचार तहसील के विभिन्न क्षेत्रों के 38 लोग चिह्नित किए गए हैं.
सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि जिस तरह किन्नौर के भावानगर में कोरोना के चार मामले सामने आए है उनको देखते हुए पूरे इलाके को सील किया गया है और कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों के आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों में हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा सम्बन्धी चीजे प्रबंध कर लिए है और जिला के भावानगर में स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को एहतियात के तौर पर सैंपल लिए जा रहे हैं.
बता दें कि बैजनाथ निवासी एक पुलिस कर्मी पांच जून और देहरा निवासी एक अन्य कर्मी चार जून को छुट्टी लेकर घर चले गए थे. पुलिस कर्मियों ने 12 जून को भावानगर थाने में दोबारा ड्यूटी ज्वाइन की थी. इसके अलावा एक अन्य पुलिस जवान मंडी निवासी जो कि जनरल ड्यूटी पर तैनात था, वह भी इनके संपर्क में था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 जून को भावानगर थाने से 8 सैंपल लिए गए, जिसमें से तीन सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
ये भी पढ़ें: तेल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का 'कपड़ा उतार' प्रदर्शन, रस्सियों से खींची गाड़ी