किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कर्फ्यू के दौरान प्रशासन सड़कों पर बेवजह वाहन लेकर घूमने वालों पर नजर रख रही है. पुलिस ने नियमों के उल्लंघन करने पर 11 लोगों पर केस दर्ज किया है. इन लोगों पर आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
एसपी एसआर राणा ने कहा कि कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग बिना वजह रिकांगपिओ बाजार व दूसरी सड़कों पर पुलिस की निगरानी से बचकर अपने वाहन घूमा रहे थे. प्रशासन की ओर से रिकांगपिओं के सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. रोजाना पुलिस फुटेज भी खंगाल रही है.
नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार भी करेगी और जरूरत पड़ने पर वाहन को भी बाउंड किया जाएगा. जिला पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें: DGP सीताराम मरडी की लोगों से अपील, बोले- खुद भी जीओ और जीने दो