किन्नौर: डीजी जेल सोमेश गोयल का किन्नौर दौरे का आज दूसरा दिन है. दौरे के दूसरे दिन डीजी जेल ने जिले की शुदारंग पंचायत में बन रही जेल का दौरा कर निरीक्षण किया.
जेल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
सोमेश गोयल ने पीडब्ल्यूडी विभाग को जेल के जल्द से जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने जेल के चारों ओर बड़ी-बड़ी दीवारों के निर्माण, जेल में रखे जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं के लिए भी आलाधिकारियों को निर्देश दिए. इसी तरह पुरुष जेल में भी पुरुष कैदियों के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए.
डीजी ने सुनी पुलिस कर्मियों की समस्याएं
सोमेश गोयल ने कहा कि जिला किन्नौर में यह सबसे बड़ा जेल बनने जा रही है, जिसमें करीब 35 कैदियों को रखा जा सकता है. बता दें कि डीजी ने कल्पा जेल और जिले के सभी पुलिस विभाग के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों समेत अधिकारियों से जेल और पुलिस विभाग की समस्याएं भी सुनी.
ये भी पढ़ें: ठियोग में बर्ड फ्लू की दस्तक, अब तक 20 कौओं की मौत