किन्नौरः उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज कल्पा उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सापनी, बटुरी व ग्राम पंचायत ब्रुआ का दौरा कर लोगों की समस्याओं को उनके घर-द्वार पर सुना.
अपनी समृद्ध संस्कृति व रीति-रिवाजों को दें बढ़ावा
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी समृद्ध संस्कृति व रीति-रिवाजों को बढ़ावा दें व इसी से हमारी पहचान है. उन्होंने युवाओं का भी आह्वान किया कि वे बागवानी के साथ-साथ पर्यटन को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में युवाओं को होम-स्टे तैयार करने चाहिए ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.
पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो गांव
उन्होंने कहा कि हर गांव के अपने कंडे हैं जिसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि यहां आने वाले पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं तो यहां पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.
विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह
उन्होंने नव-निर्वाचित पंयायती राज संस्थाओं के जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपनी ग्राम पंचायत में विकास कार्य में तेजी लाएं और प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित करें. उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत स्वरोजगार व रोजगार प्राप्त करने के लिए आगे आएं.
प्रधान कृष्णा नेगी ने समस्याओं से करवाया अवगत
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सापनी की प्रधान कृष्णा नेगी ने उपायुक्त एव अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया. उन्होंने ग्राम पंयायत की पेयजल समस्या, विद्युत समस्या व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सापनी में चिकित्सकों व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने का मामला भी उपायुक्त के समक्ष रखा.
लोक निर्माण विभाग को निर्देश
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य शीर्घ पूरा करें ताकि लोगों को घर-द्वार के निकट परिवहन सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.
प्राचीन सापनी किले का किया अवलोकन
उपायुक्त ने इस दौरान प्राचीन सापनी किले का भी अवलोकन किया और बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिसके जीर्णोद्धार के लिए 93 लाख रुपये स्वीकृत की गई है और 33 लाख रुपये की प्रथम किश्त शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी.
पारम्परिक ढंग से किया उपायुक्त का स्वागत
सापनी पहुंचने पर उपायुक्त का लोगों द्वारा पारम्परिक ढंग से स्वागत किया गया.इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार, तहसीलदार सांगला, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ दावा नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
पढे़ंः वीरेंद्र कश्यप को बनाया गया बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष