ETV Bharat / state

किन्नौर के करछम बांध में मिला एक व्यक्ति का शव, शिनाख्त के बाद होगी पहचान - Dead body found in Karcham dam

किन्नौर में पिछले दिनों एक वाहन बास्पा और सतलुज नदी के बीच दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता थे. प्रशासन को आज रेसक्यू के दौरान एक व्यक्ति का शव मिला. संभावना जताई जा रही शव लापता व्यक्तियों में से एक का है,लेकिन मृतक कौन है इसकी शिनाख्त परिजनों के आने के बाद होगी.

Dead body of a person found in Karcham dam
शिनाख्त के बाद होगी पहचान
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:39 PM IST

किन्नौर : जनजातीय जिले में पिछले दिनों एक वाहन बास्पा और सतलुज नदी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस दौरान दो व्यक्ति लापता हो गए थे. जिसके बाद लगातार प्रशासन रेस्क्यू किया जा रहा था. जिसके बाद से प्रशासन लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी थी.

शुक्रवार को प्रशासन को रेस्क्यू के दौरान एक शव जेएसडब्ल्यू के बांध से मिला. अब परिजनों को बुलाकर शिनाख्त की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि शव लापता हुए व्यक्तियों में से एक का है.

वीडियो

रिकांगपिओ अस्पताल में शिनाख्त के बाद पता चलेगा कि मृतक का नाम क्या है. बता दें कि इन दिनों सतलुज और बास्पा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. जिसके चलते रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. अभी एक और लापता व्यकि की तलाश जारी है. पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील जारी की जा रही है नदियों के आसपास नहीं जाएं. इसके लिए प्रशासन ने बांध के आसपास सायरन भी लगाए गए हैं, ताकि पानी छोड़ने के समय लोगों को जागरूक किया जा सके. अधिकारियों ने बारिश के चलते सभी विभागों को निर्देश भी जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें : राजनीति में आने का नहीं कोई इरादा, रेसलिंग अकादमी खोलने को लेकर खली ने दिया ये बयान

किन्नौर : जनजातीय जिले में पिछले दिनों एक वाहन बास्पा और सतलुज नदी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस दौरान दो व्यक्ति लापता हो गए थे. जिसके बाद लगातार प्रशासन रेस्क्यू किया जा रहा था. जिसके बाद से प्रशासन लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी थी.

शुक्रवार को प्रशासन को रेस्क्यू के दौरान एक शव जेएसडब्ल्यू के बांध से मिला. अब परिजनों को बुलाकर शिनाख्त की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि शव लापता हुए व्यक्तियों में से एक का है.

वीडियो

रिकांगपिओ अस्पताल में शिनाख्त के बाद पता चलेगा कि मृतक का नाम क्या है. बता दें कि इन दिनों सतलुज और बास्पा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. जिसके चलते रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. अभी एक और लापता व्यकि की तलाश जारी है. पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील जारी की जा रही है नदियों के आसपास नहीं जाएं. इसके लिए प्रशासन ने बांध के आसपास सायरन भी लगाए गए हैं, ताकि पानी छोड़ने के समय लोगों को जागरूक किया जा सके. अधिकारियों ने बारिश के चलते सभी विभागों को निर्देश भी जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें : राजनीति में आने का नहीं कोई इरादा, रेसलिंग अकादमी खोलने को लेकर खली ने दिया ये बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.