किन्नौर: उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सोमवार को जिला के जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद स्थापित किया. उन्होंने इनसे जिले की कोरोना स्थिति के बारे में जानकारी व कोरोना से निपटने के लिए सदस्यों से सुझाव भी मांगे.
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला परिषद सदस्यों सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए प्रेरित करें ताकि समय पर कोरोना से संक्रमित रोगियों का पता लगाया जा सके और उनका समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाएं.
कोरोना संक्रमण के रोगियों में भारी बढ़ोतरी
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देखने में आया है कि कुछ गांव में सरकारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हए आयोजन किए जा रहे हैं जिसके कारण कुछ ही दिनों में इन गांव में कोरोना संक्रमण के रोगियों में भारी बढ़ोतरी देखी गई. उपायुक्त ने कहा कि निकट भविष्य में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन सुविधा बढ़ाई जाएगी, ताकि लोगों को उनके घर-द्वार के निकट टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध हो सके.
लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता
जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस और उपाध्यक्ष प्रिया नेगी ने कहा कि लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है, ताकि लोग कोरोना टेस्ट के लिए आगे आएं ताकि कोरोना रोगियों का समय पर पता लग सके.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में कोरोना मामलों में आ रही गिरावट, लगातार की जा रही है टेस्टिंग: CMO