किन्नौरः जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सीमा सड़क संगठन की 68वीं आरसीसी के साथ नववर्ष मनाया. इस अवसर पर उपायुक्त ने सीमा सड़क संIठन के जवानों और किन्नौर जिलावासियों को नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. डीसी ने जवानों को मिठाईयां भी भेंट की.
सीमा सड़क संगठन की भूमिका अहम
हेमराज बैरवा ने कहा कि सीमा सड़क संगठन का सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण और रख रखाव के कार्य में अहम भूमिका रहती है. जनजातीय जिला किन्नौर में विपरीत मौसम परिस्थितियों के बावजूद 12 माह खासकर बर्फबारी के कारण अवरुद्ध मार्गों को खोलने में बीआरओ की अहम भूमिका रहती है.
डीसी को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
उपायुक्त ने कहा कि जिला किन्नौर के सीमांत क्षेत्रों में सड़क निर्माण में सीमा संगठन की अहम भूमिका रहती है. आज सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना को आवाजाही और अपने अस्त्र-शस्त्र को सीमा तक पहुंचाने में दिक्कत नहीं होती है. इस अवसर पर ऑफिस इन कमांड पीके सिंह ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान सेकेन्ड-इन कमांड विद्युत वर्मन सहित सीमा सड़क संगठन के जवान उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः- पांवटा कांग्रेस अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री पर साधा निशाना, क्षेत्र की अनदेखी का आरोप