किन्नौर: जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने रिकांगपिओ में कहा कि जिला किन्नौर में पिछले लंबे समय से बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों से लगातार चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में लोगों की जान जोखिम में भी पड़ सकती है. जिसके मद्देनजर उन्होंने लोगों को जिला के ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में एहतिहात बरतकर सफर करने की अपील की है.
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि किन्नौर के पंगी नाला, पागल नाला, रल्ली ढांक, नेंसग झूला, पुरबनी झूला, तरांडा ढांक, स्पिलो नाला के आसपास वाले क्षेत्र जहां पर बारिश के दौरान मलवा समेत पहाड़ों से लगातार पत्थरों व बड़े-बड़े चट्टानों के गिरने से सड़कों पर आवाजाही के दौरान खतरा बना रहता है.
सूचना पट्टिका लगाने के निर्देश
उन्होंने कहा कि जिला के सभी ब्लैक स्पॉट पर बीआरओ को खतरे के सूचना पट्टिका लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिला में बारिश के दौरान किसी भी ब्लैक स्पॉट पर बड़ा हादसा न हो. डीसी ने कहा कि जिला के लोग सफर के दौरान ब्लैक स्पॉट पर आवाजाही के दौरान वाहनो को न रोके इसके अलावा जितने भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए हैं.
फोटोग्राफी इत्यादि के लिए न रुकें
ऐसी जगहों पर पर्यटक फोटोग्राफी इत्यादि के लिए न रुकें. डीसी ने कहा कि जिला के कुछेक ब्लैक स्पॉटों पर सफर के दौरान लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. ऐसे में लोग बारिश के दौरान एहतिहात बरतकर सफर करें, ताकि किसी व्यक्ति के जान जोखिम में ना पड़े.
ये भी पढ़ें- सभी शिक्षण संस्थान 1 मई तक बन्द, अध्यापकों को भी अवकाश