किन्नौर: जिला प्रशासन ने लोगों से जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की है. जिलाधीश किन्नौर गोपालचंद ने लोगों से अपील की है कि विश्व के सबसे खतरनाक वायरस कोरोना से निपटने के लिए भारत सरकार ने 22 मार्च सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. ऐसे में सभी लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए.
बता दें कि किन्नौर प्रशासन ने भी अब कोरोना को लेकर काफी सतर्कता दिखानी शुरू कर दी है. जगह-जगह सेनिटाइजर के छिड़काव के साथ सभी कार्यालयों में लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार इस वायरस से निपटने की हर संभव कोशिश कर रहा है और सरकार के हर दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कालका-शिमला ट्रैक पर कोरोना की मार, रेल सेवा बंद