ETV Bharat / state

दौलत नेगी बने किन्नौर फेडरेशन के चैयरमैन, BJP कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया स्वागत - किनफेड

दौलत नेगी को किन्नौर फेडरेशन (किन्नौर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ समिति ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. सरकार की ओर से दौलत नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी होने से एक बार फिर किन्नौर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.

chairman of the Kinnaur Federation
Daulat Negi
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 8:24 PM IST

किन्नौर: किन्नौर फेडरेशन में चेयरमैन के पद को लेकर किन्नौर कांग्रेस व भाजपा के बीच बीते कई महिनों से चली आ रही लड़ाई अब थम गई है. प्रदेश सरकार की ओर से दौलत नेगी को किनफेड (किन्नौर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ समिति ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दौलत नेगी का फूल की माला पहना कर स्वागत किया. सभी ने अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी. किन्नौर फेडरेशन में चेयरमैन के पद को लेकर किन्नौर कांग्रेस व भाजपा के बीच बीते कई महिनों से तनाव का माहौल बना हुआ था.

chairman of the Kinnaur Federation
चेयरमैन बनने के बाद दौलत नेगी.

दौलत नेगी के चेयरमैन बनने के बाद दोनों ओर चल रहे तनाव पर विराम लग गया है. हाल ही में 24 दिसम्बर को किन्नौर फेडरेशन के सभी 6 चुने गए डायरेक्टर्स ने डायरेक्टर चंद्र गोपाल नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया था. वहीं, सरकार की ओर से दौलत नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी होने से एक बार फिर किन्नौर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.

ये भी पढे़ं: 2019 में बढ़े सड़क दुर्घटना के मामले, पिछले डेढ़ साल में 1446 लोगों की हुई मौत

किन्नौर: किन्नौर फेडरेशन में चेयरमैन के पद को लेकर किन्नौर कांग्रेस व भाजपा के बीच बीते कई महिनों से चली आ रही लड़ाई अब थम गई है. प्रदेश सरकार की ओर से दौलत नेगी को किनफेड (किन्नौर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ समिति ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दौलत नेगी का फूल की माला पहना कर स्वागत किया. सभी ने अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी. किन्नौर फेडरेशन में चेयरमैन के पद को लेकर किन्नौर कांग्रेस व भाजपा के बीच बीते कई महिनों से तनाव का माहौल बना हुआ था.

chairman of the Kinnaur Federation
चेयरमैन बनने के बाद दौलत नेगी.

दौलत नेगी के चेयरमैन बनने के बाद दोनों ओर चल रहे तनाव पर विराम लग गया है. हाल ही में 24 दिसम्बर को किन्नौर फेडरेशन के सभी 6 चुने गए डायरेक्टर्स ने डायरेक्टर चंद्र गोपाल नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया था. वहीं, सरकार की ओर से दौलत नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी होने से एक बार फिर किन्नौर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.

ये भी पढे़ं: 2019 में बढ़े सड़क दुर्घटना के मामले, पिछले डेढ़ साल में 1446 लोगों की हुई मौत

Intro:किन्नौर न्यूज़।

दौलत नेगी बने किन्नौर फेडरेशन के चैयरमेन, कांग्रेस बीजेपी के युद्ध मे बीजेपी के दौलत नेगी के सर ताज।

किन्नौर-प्रदेश सरकार की ओर से दौलत नेगी को किनफेड ( दि किन्नौर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ समिति ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
आरएन दत्ता सेक्टरी कॉपरेटिव सोसाईटी हिमाचल सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव सोसायटी एक्ट के तहत डायरेक्टर किन्नौर फेडरेशन दौलत नेगी गांव किल्बा जिला किन्नौर को किनफेड का चेयरमैन नियुक्त किया जाता है।

Body:सरकार द्वारा भाजपा समर्थित दौलत नेगी को किन्नौर फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर उन के शुभ चिंतकों सहित भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओ ने उन्हें फूल मालाएं पहना कर स्वागत कर उन्हें अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
गोर रहे कि किन्नौर फेडरेशन में चेयरमैन पद को लेकर बीते कई महिनों से किन्नौर कांग्रेस व भाजपाइयों के बीच कशमाकश देखा गया। हाल ही में 24 दिसम्बर को किन्नौर फेडरेशन के सभी 6 चुने गए डायरेक्टरों द्वारा डायरेक्टर चंद्र गोपाल नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया था।

Conclusion:वही अब सरकार द्वारा दौलत नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी होने से एक बार फिर किन्नौर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। बीते कई दिनों से जिला कि दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा एवं कांग्रेस के बीच किन्नौर फेडरेशन के चेयरमैन पद हथियाने को लेकर आमने सामने देखे जाते रहे है।
Last Updated : Jan 2, 2020, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.