किन्नौर: किन्नौर फेडरेशन में चेयरमैन के पद को लेकर किन्नौर कांग्रेस व भाजपा के बीच बीते कई महिनों से चली आ रही लड़ाई अब थम गई है. प्रदेश सरकार की ओर से दौलत नेगी को किनफेड (किन्नौर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ समिति ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दौलत नेगी का फूल की माला पहना कर स्वागत किया. सभी ने अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी. किन्नौर फेडरेशन में चेयरमैन के पद को लेकर किन्नौर कांग्रेस व भाजपा के बीच बीते कई महिनों से तनाव का माहौल बना हुआ था.
दौलत नेगी के चेयरमैन बनने के बाद दोनों ओर चल रहे तनाव पर विराम लग गया है. हाल ही में 24 दिसम्बर को किन्नौर फेडरेशन के सभी 6 चुने गए डायरेक्टर्स ने डायरेक्टर चंद्र गोपाल नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया था. वहीं, सरकार की ओर से दौलत नेगी को फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी होने से एक बार फिर किन्नौर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.
ये भी पढे़ं: 2019 में बढ़े सड़क दुर्घटना के मामले, पिछले डेढ़ साल में 1446 लोगों की हुई मौत