किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में अब बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले तो 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. सरकार के इस फैसले पर किन्नौर कांग्रेस महासचिव सुखदेव नेगी ने सवाल खड़े किए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
सुखदेव नेगी ने कहा कि आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है. सरकार के हर दिशा निर्देशों का लोग पालन भी कर रहे हैं लेकिन अब बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले तो 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. यह काफी अधिक है और गरीब व्यक्ति इस जुमाने को भर नहीं पाएंगे. सरकार को जुर्माने के रकम को कम करना चाहिए.
सरकार से जुर्माने की राशि कम करने की मांग
जिला कांग्रेस मबासचिव ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है. लोगों की आमदनी पर भी प्रभाव पड़ा है. कई क्षेत्रों में लोगों का व्यापार भी ठप पड़ चुका है. ऐसे में सरकार द्वारा नियम सख्त किए जा रहे है. जो ऐसी परिस्थिति में जरूरी भी है लेकिन इतना जुर्माना लगाना सही नहीं है. इससे पहले जुर्माने के राशि 500 रुपये थी, जिससे भी लोग परेशान थे.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
सुखदेव नेगी ने कहा कि सरकार को 1 हजार रुपये के जुर्माने को कम करना चाहिए, ताकि गरीब व्यक्ति को इतने बड़े बोझ से निजात मिल सके. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि बिना मास्क के घरों से बाहर न निकलें और कोविड-19 नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: 'मन की बात' में पीएम मोदी ने क्यों किया हिमाचल के गौरव शर्मा का जिक्र...