ETV Bharat / state

किन्नौर कांग्रेस ने DC को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस कार्यकाल की उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ने पर कार्रवाई की मांग

किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा है कि जिले में आए दिन कांग्रेस के कार्यकाल के समय की उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी जा रही हैं. इससे जिले के पुराने किए गए कार्यों के पट्टिकाएं तोड़ने से सरकार को नुकसान पहुंच रहा है. पट्टिकाओं में अंकित स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के नाम की छवि भी खराब हो रही है. उमेश नेगी ने कहा कि यदि समय रहते कांग्रेस कार्यकाल की सभी उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं को स्थापित नहीं किया जाता तो जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश सरकार के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकती है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 6:05 PM IST

किन्नौर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा है कि जिले में आए दिन कांग्रेस के कार्यकाल के समय की उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी जा रही हैं. इससे जिले के पुराने किए गए कार्यो के पट्टिकाएं तोड़ने से सरकार को नुकसान पहुंच रहा है. पट्टिकाओं में अंकित स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के नाम की छवि भी खराब हो रही है. इस संदर्भ में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डीसी किन्नौर को एक ज्ञापन सौंपा गया है.

'गिरता जा रहा है राजनीति का स्तर'

उमेश नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से अब जिले में राजनीति का स्तर गिर रहा है, शायद इससे पूर्व भी इस तरह की राजनीति देखने को नहीं मिली है. बीजेपी किन्नौर में अब नए नेताओं द्वारा उग्र राजनीति की जा रही है. सरकारी सम्पदाओं को तोड़ने का काम किया जा रहा है. वहीं, वर्तमान सरकार भी ऐसी चीजों की अनदेखी कर रही है. प्रदेश सरकार द्वारा जिले की उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं को दोबारा बनाने की घोषणा की गई लेकिन अब बीजेपी के नेता कांग्रेस कार्यकाल के समय की सभी उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं पर अपने नाम अंकित करने लगे हैं जो नियमों के बिल्कुल खिलाफ है.

वीडियो.

'न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस'

उमेश नेगी ने कहा कि जिले में कहीं न कहीं उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ने की साजिश बीजेपी के नेताओं द्वारा भी की जा सकती है क्योंकि उन सभी पट्टिकाओं को जिन्हें तोड़ा गया है, सभी में कांग्रेस समर्थित नेताओं के नाम थे. ऐसे में शंका करना भी गलत नहीं होगा. उमेश नेगी ने कहा कि यदि समय रहते कांग्रेस कार्यकाल की सभी उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं को स्थापित नहीं किया जाता तो जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश सरकार के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकती है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में कोरोना कर्फ्यू में लोगों ने जमकर तोड़े नियम, शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

किन्नौर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा है कि जिले में आए दिन कांग्रेस के कार्यकाल के समय की उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी जा रही हैं. इससे जिले के पुराने किए गए कार्यो के पट्टिकाएं तोड़ने से सरकार को नुकसान पहुंच रहा है. पट्टिकाओं में अंकित स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के नाम की छवि भी खराब हो रही है. इस संदर्भ में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डीसी किन्नौर को एक ज्ञापन सौंपा गया है.

'गिरता जा रहा है राजनीति का स्तर'

उमेश नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से अब जिले में राजनीति का स्तर गिर रहा है, शायद इससे पूर्व भी इस तरह की राजनीति देखने को नहीं मिली है. बीजेपी किन्नौर में अब नए नेताओं द्वारा उग्र राजनीति की जा रही है. सरकारी सम्पदाओं को तोड़ने का काम किया जा रहा है. वहीं, वर्तमान सरकार भी ऐसी चीजों की अनदेखी कर रही है. प्रदेश सरकार द्वारा जिले की उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं को दोबारा बनाने की घोषणा की गई लेकिन अब बीजेपी के नेता कांग्रेस कार्यकाल के समय की सभी उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं पर अपने नाम अंकित करने लगे हैं जो नियमों के बिल्कुल खिलाफ है.

वीडियो.

'न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस'

उमेश नेगी ने कहा कि जिले में कहीं न कहीं उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ने की साजिश बीजेपी के नेताओं द्वारा भी की जा सकती है क्योंकि उन सभी पट्टिकाओं को जिन्हें तोड़ा गया है, सभी में कांग्रेस समर्थित नेताओं के नाम थे. ऐसे में शंका करना भी गलत नहीं होगा. उमेश नेगी ने कहा कि यदि समय रहते कांग्रेस कार्यकाल की सभी उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं को स्थापित नहीं किया जाता तो जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश सरकार के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकती है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में कोरोना कर्फ्यू में लोगों ने जमकर तोड़े नियम, शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.