किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के केंद्रीय विद्यालय के समीप नालियों व मार्ग में गंदगी ही गंदगी पसरी पड़ी रहती है. आलम ये है कि राहगीरों को इस मार्ग पर चलते हुए बदबू का सामना करना पड़ता है.
मुख्यालय शहर में केंद्रीय विद्यालय के समीप और आईटीबीपी कैंपस के पास नालियों में शराब की बोतलें बिखरी पड़ी हैं. सफाई नहीं हो पाने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है. यही नहीं विद्यालय और नालियों में कुड़े व प्लास्टिक के ढेर लगे हुए हैं.
केंद्रीय विद्यालय के पिछली तरफ बनी नालियों में इन दिनों इतना कूड़ा भर गया है कि इस नाली में सिंचाई के लिए लाया जाने वाला पानी भी इस गंदगी में फंस जाता है जिससे सारा गंदा पानी केंद्रीय विद्यालय व आईटीबीपी के कैंपस में चला जाता है.
बता दें कि इस नाली में रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला से भी लोगों के घरों के गंदे पानी की निकासी की जाती है जिससे नालियों में बदबू हो ज्यादा बढ़ रही है. नालियों में कूड़ा पड़ा होने की वजह से जानवर उसमें से खाने की चीजें बाहर निकाल उसे सड़कों पर बिखरा देते हैं.
केंद्रीय विद्यालय व आईटीबीपी कैंप के समीप इन नालियों में प्रशासन द्वारा बीते पांच महीने से सफाई नहीं हुई है ना ही नालियों का कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है जिससे स्कूल के बच्चों समेत राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.