किन्नौरः जिला में बीते दिनों रिकांगपिओ चौक पर बौद्ध धर्म के पवित्र दुंगयुर को उखाड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर धर्म गुरुओं ने आज जिलाधीश किन्नौर हेमराज बैरवा से मुलाकात की और दुंगयुर को उखाड़ने को लेकर नाराजगी जताई. साथ में ही बौद्ध धर्म गुरुओं ने दुंगयुर का निर्माण करने की भी मांग की है.
दलाई लामा व बड़े-बड़े बौद्ध धर्म गुरुओं के अनुवादक रोशन लाल नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किन्नौर के अंदर बौद्ध धर्म के पवित्र दुंगयुर को बिना किसी बड़े धर्म गुरुओं के परामर्श के उखाड़ा गया है. इस दुंगयुर को निकालने से पूर्व धर्म गुरुओं द्वारा अनुष्ठान किया जाता था, लेकिन बिना किसी के परामर्श के दुंगयुर उखाड़ने से बौद्ध धर्म के गुरुओं समेत बौद्ध धर्म के सभी अनुयायियों को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि दुंगयुर बौद्ध धर्म में पवित्र माना जाता है जो बौद्ध धर्म में लोगों की बहुत बड़ी आस्था है. अब दोबारा से दुंगयुर के निर्माण किया जाए.
बता दें कि जिला में हाल ही में रिकांगपिओ मुख्य चौक से दुंगयुर को उखाड़ने का मामला सामने आया था, जिसके बाद किन्नौर समेत बाहरी क्षेत्र के बौद्ध धर्म गुरुओं ने भी इस विषय में नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ेंः- रामपुर में सड़क हादसा: एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल