किन्नौर: पूरा देश इस वक्त लॉकडाउन से अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. धीरे-धीरे जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन अभी भी जनता में कोरोना वायरस को लेकर इतना ज्यादा खौफ है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. जिसका सीधा असर स्थानीय कारोबार और दुकानदारों पर पड़ रहा है.
जिला किन्नौर में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद हेयर ड्रेसर और बार्बर की दुकानों को मंगलवार को छोड़कर रविवार को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में रविवार को जिला के विभिन्न बाजारों में खालीपन होने की वजह से बार्बर के काम रूक रहे हैं और बिना कमाई के खाली बैठना पड़ रहा है.
इस बारे में रिकांगपिओ बार्बर एसोसिएशन के सदस्य अली का कहना है कि प्रशासन ने पिछले दिनों जिला के सभी बार्बरो को मंगलवार के अलावा बाकी छह दिन दुकान खोलने के आदेश दिए हैं. ऐसे में बाजार की अन्य दुकानों समेत सभी कार्यालय बंद रहते हैं. जिस के चलते बाजारों में लोगों की मौजूदगी नहीं होने से हेयर ड्रेसर का काम करने वालों को खासे नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
बार्बर एसोसिएशन के सदस्य अली का कहना है कि प्रशासन जिला के सभी बार्बरों को भी दूसरे दुकानदारों की तर्ज पर दुकाने खोलने के आदेश दें. जिससे वह भी अपनी आजीविका चला सके. जिला किन्नौर के हेयर ड्रेसर्स ने प्रशासन से रविवार को बार्बर की दुकानों को बन्द रखने के स्थान पर मंगलवार को दुकान खोलने की मांग की है ताकि दूसरे दुकानदारों की तरह उनके व्यापार को भी प्रभाव न हो.
गौरतलब है कि कई राज्यों और शहरों में सरकार ने रविवार के दिन लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करने के सख्त आदेश दिए हैं. ऐसे में हेयर ड्रेसर्स का कारोबार प्रभावित होना लाजमी है.
ये भी पढ़ें: फिर संजय रतन ने घेरे ध्वाला, कहा: पुत्रमोह में फंसकर भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा