ETV Bharat / state

रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो, गिरते ग्लेशियर के बीच जान जोखिम में डाल सफर कर रहे लोग

मौसम साफ होने से किन्नौर में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. सीजन में अब तक चार बार ग्लेशियर आया है, जिसमें टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार ग्लेशियर गिरा है.

किन्नौर में बढ़ा ग्लेशियर गिरने का खतरा
Avelaunch threat in Kinnaur
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:56 PM IST

किन्नौर: बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से किन्नौर में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. सीजन में अब तक चार बार ग्लेशियर आया है, जिसमें टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार ग्लेशियर गिरा है.

बुधवार को टिंकू नाले में तीन बार लगातार ग्लेशियर आया, जिस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए. इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो

सहायक उपायुक्त किन्नौर ने कहा की ग्लेशियर की वजह से मुरंग थाना के पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों को आगे जाने से रोका था, लेकिन पर्यटक बिना किसी डर के आगे जाकर वीडियो बना रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, लोगों से ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की गई है.

किन्नौर: बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से किन्नौर में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. सीजन में अब तक चार बार ग्लेशियर आया है, जिसमें टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार ग्लेशियर गिरा है.

बुधवार को टिंकू नाले में तीन बार लगातार ग्लेशियर आया, जिस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए. इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो

सहायक उपायुक्त किन्नौर ने कहा की ग्लेशियर की वजह से मुरंग थाना के पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों को आगे जाने से रोका था, लेकिन पर्यटक बिना किसी डर के आगे जाकर वीडियो बना रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, लोगों से ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की गई है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में ग्लेशियर के दौरान पर्यटक खतरा मोड़ रहे,सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल,सहायक उपायुक्त किन्नौर बोले करेंगे सख्त कार्यवाही।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद चार बार ग्लेशियर आया है जिसमे टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार आया ऐसे में कुछ पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर ग्लेशियर के आसपास खतरा मोड़कर जान जोखिम में डाल रहे है।

Body:बता दे कि बुधवार को टिंकू नाले में तीन बार लगातार ग्लेशियर आया जिस कारण एनएच पांच पूरी तरह अवरुद्ध हुआ था और सड़क के दोनो ओर सैकड़ो पर्यटक व अन्य लोग फसे हुए थे लेकिन सड़क के एक तरफ जो रिकांगपिओ की तरफ था वहां कुछ पर्यटक जब ग्लेशियर सड़क पर आ है था तो मोबाइल से वीडियो बनाकर मज़ाक कर रहे थे ऐसे में हादसा हो सकता था लेकिन ये पर्यटक इस जोखिम भरे सड़क पर ग्लेशियर के साथ जबरजस्ती खिलवाड़ कर रहे थे ।
इस दौरान ग्लेशियर में एक छोटे टेम्पू को ग्लेशियर ने अपने आगोश में भी ले लिया लेकिन पर्यटक फिर भी इसके आसपास वीडियो बनाते रहे।


Conclusion:वही इस बारे में सहायक उपायुक्त किन्नौर ने कहा की इन पर्यटकों को मुरँग थाना पुलिस कर्मचारियों ने रोका था लेकिन इन पर्यटकों ने पुलिस को अपने रिश्तेदारों के पास जाने का हवाला दिया था लेकिन वीडियो में यह पर्यटक ग्लेशियर के आसपास खतरे को न्योता देकर वीडियो बना रहे है ऐसे में इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए है।
Last Updated : Jan 10, 2020, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.