किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुरंग तहसील के तहत रिब्बा गांव में शनिवार दोपहर अचानक पहाड़ों से सफेद धूल देखते ही देखते हिमस्खलन के रूप में बदल गई. हिमस्खलन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की जान पर बन आई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
बता दें कि रिब्बा के पहाड़ियों से गिरे हिमस्खलन की धूल ने चंद मिनटों में ही गांव सहित आस-पास के क्षेत्र को करीब आधे घण्टे तक अपने आगोश में ले लिया. हिमस्खलन की वजह से कुछ स्थानीय लोगों के बगीचों को नुकसान भी हुआ है.
गौरतलब है कि रिब्बा गांव में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इसी तरह पिछले साल भी इसी जगह से हिमस्खलन के कारण सफेद धूल उठा था और गांव की तरफ बढ़ा था. जिसमें गांव के सेब के बगीचों के साथ-साथ कई लोगों की पशुशाला और मकानों को भी लाखों का नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें: बिंदल ने संभाली हिमाचल भाजपा की कमान, अब पार्टी की नब्ज पर रहेगा डॉक्टर का हाथ