किन्नौर: रिकांगपिओ में शनिवार को अशा वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई. बैठक में आशा वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के हिम सुरक्षा अभियान का बहिष्कार किया.आशा वर्कर्स का कहना है कि इस अभियान में सरकारी कर्मियों के साथ वे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार उन्हें अच्छी सैलरी के साथ सरकारी कर्मियों की सूची में शामिल करे.
इस विषय में अशा वर्कर्स यूनियन के जिला प्रधान संध्या कुमारी ने रिकांगपिओ में देर शाम प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पूरे कोरोना काल में दूसरे सरकारी कर्मियों के साथ अशावर्कर्स ने लगातार अपनी सेवाएं कोविड ड्यूटी में दी हैं, लेकिन अशा वर्कर्स को सरकार द्वारा दिए जा रहे मानदेय बहुत कम हैं.
आशा वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के हिमसुरक्षा अभियान का बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि वह इस अभियान में तभी शामिल होंगी अगर सरकार उनके मानदेय को बढ़ाएगी. संध्या नेगी प्रधान किन्नौर आशा वर्कर्र ने कहा कि यदि सरकार अशावर्कर्स के मानदेय बढ़ाने के साथ उन्हें सरकारी नौकरी की श्रेणी में लाती है तो वे कोविड और हिमसुरक्षा अभियान में ड्यूटी देने को तैयार हैं.