ETV Bharat / state

किन्नौर में 2 दिन की हल्की बर्फबारी के बाद मौसम साफ, बागवानों ने शुरू की प्रूनिंग

दो दिन से किन्नौर में लगातार हुई बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ हो गया. जिसके बाद बागवानों ने सेब के बगीचों में अब सेब के पेड़ों में प्रूनिंग व पेस्ट का काम शुरू कर दिया है.

apple farmers started pruning in kinnaur
किन्नौरी बागवानों ने शुरू की प्रूनिंग
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 7:23 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम के साफ होते ही बागवानों ने सेब के बगीचों में अब सेब के पेड़ों में प्रूनिंग व पेस्ट का काम शुरू कर दिया है.

बताते चलें कि जिला में दो दिन हुई हल्की बर्फबारी के बाद रविवार को पूरे दिन मौसम खुशमिजाज रहा. जिसके चलते अब बागवानों ने अपने सेब के बगीचों में तौलिया, प्रूनिंग, अनावश्यक झाड़ियों को काटने का काम शरू किया है. दो दिन हल्की बर्फबारीके बाद अब कुछ किसानों ने खेतों की बिजाई भी शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला किन्नौर में दो दिन हल्की बर्फबारीसे बागवानों को अपने रोजमर्रा के कई काम में परेशानियां आई और अब मौसम के खिलते ही लोगों ने खेतों के अलावा अन्य काम भी शुरू कर दिए है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 6 से 8 जनवरी को होगी भारी बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम के साफ होते ही बागवानों ने सेब के बगीचों में अब सेब के पेड़ों में प्रूनिंग व पेस्ट का काम शुरू कर दिया है.

बताते चलें कि जिला में दो दिन हुई हल्की बर्फबारी के बाद रविवार को पूरे दिन मौसम खुशमिजाज रहा. जिसके चलते अब बागवानों ने अपने सेब के बगीचों में तौलिया, प्रूनिंग, अनावश्यक झाड़ियों को काटने का काम शरू किया है. दो दिन हल्की बर्फबारीके बाद अब कुछ किसानों ने खेतों की बिजाई भी शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला किन्नौर में दो दिन हल्की बर्फबारीसे बागवानों को अपने रोजमर्रा के कई काम में परेशानियां आई और अब मौसम के खिलते ही लोगों ने खेतों के अलावा अन्य काम भी शुरू कर दिए है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 6 से 8 जनवरी को होगी भारी बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में मौसम साफ होते ही बागवानों ने शुरू किए सेब बगीचों में प्रूनिंग शुरू।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बर्फभारी के बाद आज मौसम के साफ होते ही बागवानों ने सेब के बगीचों में अब सेब के पेड़ों में प्रूनिंग व पेस्ट का काम शुरू किया है।




Body:बताते चले कि जिला में दो दिन हुई हल्की बर्फभारी के बाद आज पूरे दिन मौसम खुशमिजाज रहा जिसके चलते अब बागवानों ने अपने सेब के बगीचों में तौलिया,प्रूनिंग,अनावश्यक झाड़ियों को काटने का काम किया है दो दिन हल्की बर्फभारी के बाद अब कुछ किसानों ने खेतो की बिजाई भी शुरू कर दी है।




Conclusion:जिला किंन्नौर में दो दिन हल्की बर्फभारी से बागवानों को अपने रोजमर्रा के कई काम में परेशानियां आई और अब मौसम के खिलते ही लोगो ने खेतो के अलावा अन्य काम भी शुरू कर दिए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.