किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर से संबंध रखने वाले अमित नेगी ने दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची अन्नपूर्णा चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है. अमित नेगी ने इससे पूर्व कंचनजंगा पर्वत की चढ़ाई में भी सफलता हासिल की थी. जिसके बाद उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी जीत का परचम लहराया था. 16 अप्रैल 2023 को अमित नेगी ने नेपाल स्थित दुनिया की सबसे खतरनाक चोटियों में शुमार 8091 मीटर ऊंची अन्नपूर्णा चोटी पर चढ़ाई की और जीत का परचम लहराया. सेवन समिट ट्रेक्स ने इसकी पुष्टि की है. वह 2023 सीजन के पहले शिखर सम्मेलन को जीतने वाले भारत के पहले पर्वतारोही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अमित नेगी अब तक कई ऐसी चोटियों पर अपनी जीत का परचम लहरा चुके हैं. उन्होंने हर बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और किन्नौर समेत प्रदेश का नाम रोशन किया है. अन्नपूर्णा पर्वत की चढ़ाई में सफलता हासिल करने के बाद अब अमित नेगी अपनी टीम के साथ बेस कैंप मे वापिस लौट आए हैं. अब अगले कुछ दिनों में वे हिमाचल वापिस लौटेंगे.
बता दें कि अमित नेगी किन्नौर जिले के बटसेरी गांव से संबंध रखते हैं और उनकी बचपन से ही साहसिक खेलों व साहसिक गतिविधियो में रूचि रही है. जिसके फलस्वरूप उन्होंने अब तक विश्व के सबसे ऊंचे पर्वतों पर चढ़ाई कर फतह हासिल की है.
विश्व की दसवीं सबसे ऊंची चोटी: अन्नपूर्णा चोटी को विश्व की सबसे खतरनाक चोटी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस पर्वत की चढ़ाई करने वाले सौ लोगों में औसतन 30 लोगों की जान जाती है. वहीं दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई में मौत का आंकड़ा 13 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: Paragliding in Kullu: पैराग्लाइडिंग में कुल्लू सबसे ऊपर, जिले में सबसे ज्यादा 8 पैराग्लाइडिंग साइट्स