ETV Bharat / state

किन्नौर में सर्दियों के लिए आएंगी एडवांस इन्सुलेटीड पाइपें, कल्पा और रिकांगपिओ में जल्द शुरू होगा काम - डीसी किन्नौर गोपालचन्द

किन्नौर में सर्दियों के शुरू होते ही बर्फबारी में सबसे अधिक समस्या पीने के पानी की रहती है. इस समस्या को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने आधुनिक तरीके की पाइपों को जिला में प्रयोग करने का जिम्मा उठाया है. एक्सईएन आईपीएच विभाग रिकांगपिओ को इन्सुलेटीड पाइप खरीदने के लिए धनराशि जारी कर दी गई है.

Advanced type of water pipes
किन्नौर में सर्दियों के लिए आएंगी एडवांस तरीके की पाइपें.
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 12:50 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सर्दियों के शुरू होते ही बर्फबारी में सबसे अधिक समस्या पीने के पानी की रहती है. इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग बर्फ पिघलाकर पानी पीने को मजबूर हो जाते हैं.

वहीं, इस समस्या को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने आधुनिक तरीके की पाइपों को जिला में प्रयोग करने का जिम्मा उठाया हैं. वहीं, डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि एक्सईएन आईपीएच विभाग रिकांगपिओ को इन्सुलेटीड पाइप खरीदने के लिए धनराशि जारी कर दी गई है. प्रशासन ने इन पाइपों को कल्पा व रिकांगपिओ में प्रयोग करने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

गोपालचन्द ने कहा कि यह आधुनिक पाइपें बर्फबारी में भी नहीं जमती और इसमें सुचारू रूप से निरंतर पानी चलता है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है.

डीसी किन्नौर ने कहा कि इन्सुलेटीड पाइप को अभी तक गिने चुने बर्फबारी वाले क्षेत्रों में ही प्रयोग किया गया है और यह पाइप लगभग सभी इलाकों में सफल हुई हैं. ऐसे में इन पाइपों को किन्नौर में भी मंगवाया गया है और जिला के सभी क्षेत्रों में इस पाइपलाइनों को बिछाया जाएगा. इमकी मदद से लोगों पानी की समस्या नही आएगी.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद-पीडब्ल्यूडी की लापरवाही, शौचालय न होने से शहर में शिफ्ट नहीं हो रहा महिला पुलिस थाना

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सर्दियों के शुरू होते ही बर्फबारी में सबसे अधिक समस्या पीने के पानी की रहती है. इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग बर्फ पिघलाकर पानी पीने को मजबूर हो जाते हैं.

वहीं, इस समस्या को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने आधुनिक तरीके की पाइपों को जिला में प्रयोग करने का जिम्मा उठाया हैं. वहीं, डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि एक्सईएन आईपीएच विभाग रिकांगपिओ को इन्सुलेटीड पाइप खरीदने के लिए धनराशि जारी कर दी गई है. प्रशासन ने इन पाइपों को कल्पा व रिकांगपिओ में प्रयोग करने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

गोपालचन्द ने कहा कि यह आधुनिक पाइपें बर्फबारी में भी नहीं जमती और इसमें सुचारू रूप से निरंतर पानी चलता है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है.

डीसी किन्नौर ने कहा कि इन्सुलेटीड पाइप को अभी तक गिने चुने बर्फबारी वाले क्षेत्रों में ही प्रयोग किया गया है और यह पाइप लगभग सभी इलाकों में सफल हुई हैं. ऐसे में इन पाइपों को किन्नौर में भी मंगवाया गया है और जिला के सभी क्षेत्रों में इस पाइपलाइनों को बिछाया जाएगा. इमकी मदद से लोगों पानी की समस्या नही आएगी.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद-पीडब्ल्यूडी की लापरवाही, शौचालय न होने से शहर में शिफ्ट नहीं हो रहा महिला पुलिस थाना

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में सर्दियों के लिए आएंगे एडवांस तरीके के पाइप,सर्दियों में नही झमेगी पाइपलाइन,डीसी किंन्नौर ने कहा प्रयोग के लिए कल्पा और रिकांगपिओ में जल्द शुरू होगा काम।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बर्फभारी और सर्दियों के शुरू होते ही सबसे अधिक समस्या पीने के पानी की रहती है जिसकारण लोगो को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ता है ऐसे में लोग बर्फ पिघलाकर पानी पीने लर मजबूर भी हो जाते है।





Body:ऐसे में प्रशासन ने अब जिला किन्नौर की इस बड़ी समस्या को देखते हुए एक आधुनिक तरीके के पाइप को जिला में प्रयोग करने का जिम्मा लिया है इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि एक्सईन आईपीएच रिकांगपिओ को इन्सुलीट नामक पाइप खरीदने के लिए धनराशि जारी कर दी है इस पाइप के बारे में जानकारों से बातचीत कर ही इस पाइप को कल्पा व रिकांगपिओ में प्रयोग करने का निर्णय प्रशासन ने लिया है उन्होंने कहा कि ये आधुनिक पाइप बर्फभारी में भी नही झमती और निरंतर पानी सुचारू रूप से चलता है जिससे अब लोगो को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद हूं।




Conclusion:उन्होंने कहा कि इस पानी के पाइप को अबतक गिने चुने बर्फभारी वाले क्षेत्रों में प्रयोग किया गया है और लगभग सभी इलाको में यह पाइप सफल भी हुआ है ऐसे में अब जिला में भी इन पाइपों को मंगवाया गया है जल्द ही न पाइपों को प्रयोग कर सफलता मिलते ही जिला के सभी क्षेत्रों में इस पाइपलाइनों को बिछाया जाएगा जिससे लोगो को लाइन के पानी की समस्या नही आएगी।

बाईट--गोपालचन्द--उपायुक्त किंन्नौर
Last Updated : Jan 28, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.