किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज से पूरे जिला में लॉकडाउन हो चुका है. साथ ही सोमवार को सरकार ने लॉकडाउन का एलान भी किया है. ऐसे में किसी व्यक्ति के इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
एसपी एसआर राणा ने कहा कि जिला के सभी इलाकों में सीमित दुकान, क्लिनिक इमरजेंसी वाहन के अलावा दूसरे दुकान व वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही दुकानों पर जरूरत की चीजें लेते हुए भीड़ व दुकानों पर काम करने वाले लोगों पर भी सीमित दायरा बनाया गया है, जिसकी उल्लंघना करने वाले व्यापारियों को भी सजा का प्रावधान किया गया है.
बता दें कि ऐसे आपातकाल में जिला पुलिस, अस्पताल के सभी कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर किसी भी व्यक्ति के किन्नौर में नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन उसपर सख्त कार्रवाई भी कर सकता है. साथ ही प्रशासन की हिदायत अनुसार बिना वजह बाजार व सार्वजनिक जगहों पर घूमने पर भी प्रतिबंध रखा गया है.
ये भी पढ़ें: घबराएं नहीं, एहतियात बरतें, लॉकडाउन में जनता को मिलेंगी जरूरी सुविधाएं: सीएम जयराम