शिमला:14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के रिब्बा गांव में भी ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पुलवामा में शहीद हुए जवानों के आत्मा की शांति के लिए रिब्बा गांव के बौद्ध मंदिर में दो दिन दीप जलाकर मंत्र जाप किया जाएगा. रिब्बा गांव के प्रधान प्रेम प्रकाश नेगी ने बताया किसीआरपीएफ के जवान जो पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हैं, उनके आत्मा की शांति के लिए ग्रामीण व लामा जोमो गन दो दिन तक मंत्र जाप करेंगे.
रिब्बा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि शहीदों की शहादत का बदला लेने के लिए सरकार को ठोस कदम उठानाचाहिए. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ा है. दो दिन के मंत्र जाप में वे आतंकवाद के जड़ से खत्म होने की भी कामना करेंगे.