ETV Bharat / state

पारंपरिक लोक कला लिखणू पर कार्यशाला का आयोजन, 40 प्रशिक्षुओं ने लिया हिस्सा

प्रदेश की लुप्त होती सभ्यता और कलाकृतियों को संजोने के लिए मंगलवार को भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा के सौजन्य से पालमपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरूआत शोभा सिंह स्मारक कला सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बुटेल ने की

Workshop organized on traditional folk art writing
पारंपरिक लोक कला लिखणू पर कार्यशाला आयोजित
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 6:58 PM IST

पालमपुर: भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा के सौजन्य से मंगलवार को अंद्रेटा पारंपरिक लोक कला लिखणू पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरूआत शोभा सिंह स्मारक कला सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बुटेल ने की. वहीं, सोसायटी के महासचिव हृदय पाल सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कहा जिला कांगड़ा में लोक परंपरा लिखणू को महिलाएं अनेक उत्सवों/वैवाहिक/मुंडन आदि त्योहारों पर गोबर, चावल के आटे, रंगों से जमीन पर उकेरती हैं. कार्यक्रम के दौरान लिखणू चित्रकला का छोटा सा प्रयास ड्राइंग शीट के माध्यम से किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को लिखणू परंपरा पर फिल्म/विडियोग्राफी भी दिखाई गई. फिल्म में यह दर्शाया गया कि इस विलुप्त हो रही परंपरा को हम कैसे संजो के रख सकते हैं और इस पर कैसे कार्य किया जा सकता है, ताकि आने वाली पीढ़ी को हम इस अमूल्य विरासत से रूबरू करवा सकें.

ये भी पढ़ें: दिव्यांग नहीं दिखा रहे यूनिक डिसेबिलिटी आईडी बनाने में रुचि, रिपोर्ट में खुलासा

पालमपुर: भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा के सौजन्य से मंगलवार को अंद्रेटा पारंपरिक लोक कला लिखणू पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरूआत शोभा सिंह स्मारक कला सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बुटेल ने की. वहीं, सोसायटी के महासचिव हृदय पाल सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कहा जिला कांगड़ा में लोक परंपरा लिखणू को महिलाएं अनेक उत्सवों/वैवाहिक/मुंडन आदि त्योहारों पर गोबर, चावल के आटे, रंगों से जमीन पर उकेरती हैं. कार्यक्रम के दौरान लिखणू चित्रकला का छोटा सा प्रयास ड्राइंग शीट के माध्यम से किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को लिखणू परंपरा पर फिल्म/विडियोग्राफी भी दिखाई गई. फिल्म में यह दर्शाया गया कि इस विलुप्त हो रही परंपरा को हम कैसे संजो के रख सकते हैं और इस पर कैसे कार्य किया जा सकता है, ताकि आने वाली पीढ़ी को हम इस अमूल्य विरासत से रूबरू करवा सकें.

ये भी पढ़ें: दिव्यांग नहीं दिखा रहे यूनिक डिसेबिलिटी आईडी बनाने में रुचि, रिपोर्ट में खुलासा

Intro:पालमपुर--भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा के सौजन्य से आज अंद्रेटा में लुप्त प्रायः पारम्परिक लोक कला लिखणू पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ शोभा सिंह स्मारक कला सोसाईटी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बुटेल द्वारा किया गया। सोसायटी के महासचिव हृदय पाल सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला में कमलजीत कौर ने लिखणू प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। कार्यशाला में 40 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।Body:इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कार्यशाला में अपने संम्बोधन में कहा कि जिला कांगड़ा में लोक परम्परा लिखणू को महिलाओं द्वारा अनेक उत्सवों/वैवाहिक/मुंडन इत्यादि त्यौहारों पर गोबर, चावल के आटे, रंगों से जमीन पर उकेरा जाता है, उसे लिखणू की परिभाषा दी गई है। लिखणू चित्रकला का छोटा सा प्रयास ड्राईंग सीट के माध्यम से किया गया।
Conclusion:कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को लिखणू परम्परा पर फिल्म/विडियोग्राफी भी दिखाई गई। फिल्म मंे यह दर्शाया गया कि इस विलुपत हो रही परम्परा को कैसे हम संजो सकते हैं और इस पर कैसे कार्य किया जा सकता है, ताकि आने वाली पीढ़ी को हम इस अमूल्य विरासत से स्बरू करवा सकें। सुरेश राणा ने प्रशिक्षुओं को कार्यशाला में भाग लेने और इस विलुप्त हो रही परम्परा को बचाए रखने के लिए धन्यावाद किया और कहा कि विभाग इस तरह के कई कार्यक्रम लोक कला, लोक संस्कृति को बचाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करवाता रहा है ताकि इस संस्कृति का जीवंत रखा जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.