धर्मशाला: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों और कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को घर से काम करेंगे. जिसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके तहत हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे.
सभी शैक्षणिक एवं अन्य कर्मी सात मई से आगामी आदेशों तक अपने मुख्यालय स्थित निवास से कार्य करेंगे. कर्मियों को विश्वविद्यालय के संंबधित परिसरों पर उपस्थिति की छूट रहेगी. सभी अध्यापक आगामी आदेशों तक निवास स्थान से ऑनलाइन कक्षाएं और अध्यापन कार्य करेंगे.
प्रत्येक शुक्रवार अध्यापकों को देनी होगी रिपोर्ट
कुल सचिव हेमराज ने बताया कि सभी अध्यापक ऑनलाइन अध्यापन से निष्पादिक कार्यों की रिपोर्ट प्रत्येक शुक्रवार को संबंधित विभागाध्याक्ष व निदेशक को देंगे. वहीं, संबंधित विभागाध्यक्ष व निदेशक प्राप्त रिपोर्ट को संकलित करके संबंधित अधिष्ठाता के माध्यम से कुलपित को भेजेंगे.
निर्देशों की उल्लंघना पर होगी कार्रवाई
सभी शैक्षणिक एवं शिक्षेत्तर कर्मी कार्यालय समय के दौरान घर से कार्य करने के लिए दूरभाष एवं संचार माध्यों का उपलब्ध रहेंगे. संबंधित कार्यालय प्रमुख यह भी सुनिश्चित करेंगा कि कोई भी कार्य अपेक्षित न रहे. वहीं, निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित कर्मी पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- गुड़िया रेप केस: दोबारा जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर याचिका पर टली सुनवाई