ज्वालामुखी/कांगड़ा: कोरोना लॉकडाउन के चलते एक तरफ जहां लोग भारी आर्थिक विपत्तियों से गुजर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ समाज के कुछ अराजक तत्व अपने गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला ज्वालामुखी के वार्ड नंबर दो में पेश आया है, जहां पर लकड़ी तस्कर मलकियत भूमि से चंदन के बेशकीमती पेड़ों को काटने के बाद रफ्फूचक्कर हो गए.
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को जमीन के मालिक ज्वालामुखी के वार्ड नंबर दो के जंगल में स्तिथ गायत्री मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे. जमीन मालिक ने इस दौरान देखा कि उसकी जमीन से चंदन के दो पेड़ आरी से काट दिये गए हैं. तस्करों ने मौके पर पेड़ों के ठूंठ और काटी गई लकड़ी को भी छोड़ दिया है.
संबंधित परिवार के संदीप व अभिनव का कहना है कि दो पेड़ काटने के बाद चंदन तस्करों द्वारा दो अन्य पेड़ों पर भी आरी चलाई गई है, लेकिन आरी चलाने के बाद वह पेड़ को पूरा काटे बिना ही यहां से रफ्फूचक्कर हो गए हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर के पास कई हरे-भरे चंदन के पेड़ लगे हैं. जमीन के मालिक ने खबर लिखे जाने तक ये मामला थाने में दर्ज नहीं करवाया था और न ही सबंधित थाने से इस बात की पुष्टि की गई है. इस मामले को लेकर डीएसपी तिलक राज शांडिल ने बताया कि ऐसी कोई भी शिकायत उनके पास नहीं आई है. मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.