ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा का शीत सत्र आज से, अध्यक्ष बिंदल ने लिया तैयारियों का जायजा

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:14 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 8:14 AM IST

9 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने तैयारियों को लिया जायजा. इस सत्र में सरकार से पूछे जाएंगे 434 प्रश्न. जिनमें 270 तारांकित और 128 अतारांकित प्रश्न हैं.

winter session himachal assembly in dharmshala
शीतकालीन सत्र की तैयारियों का डॉ. राजीव बिदंल ने लिया जायजा

धर्मशालाः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले रविवार को विधानसभा भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान विधानसभा में अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी विधिवत शुभारंभ किया.

बता दें कि तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 9 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों की ओर से अभी 302 तारांकित प्रश्न और 94 अतारांकित प्रश्न आ चुके हैं. ई-विधान के चलते विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नों की संख्या बढ़ी है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि सदन की चर्चा में प्रतिपक्ष भाग लेगा तो लाभ जरुर होगा. वाकआउट करना और मुद्दे उठाना प्रतिपक्ष का अधिकार है, लेकिन फिर भी हमारा आग्रह रहेगा कि प्रतिपक्ष सदन में ज्यादा समय रहकर चर्चा में भाग लें. वहीं, 36 स्थगित प्रश्नों में से 25 तारांकित और 11 अतारांकित हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डॉ. बिंदल ने कहा कि नियम-62 के तहत चर्चा के लिए 6 नोटिस आए हैं, नियम-130 के तहत 13 मामले चर्चा के लिए आए हैं. नियम-101 के तहत 5 सूचनाएं और नियम 324 के तहत 3 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. बिंदल ने कहा कि दो नवनिर्वाचित विधायक भी पहली बार शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे, जिससे सदन में नवीनता रहेगी. सभी प्रश्न टेबल होंगे और उनके उत्तर भी टेबल होंगे.

बता दें कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान धारा-118, इन्वेस्टर्स मीट सहित अन्य मुद्दों पर सदन के गरमाने की पूरी संभावना हैं. विधानसभा सदस्यों ने प्रश्नों के जरिए इन मुद्दों को उठाया है. विधायकों द्वारा जो प्रश्न लगाए गए हैं, उनमें मुख्यत: सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिक्त पदों, पेयजल आपूर्ति, इन्वेस्टर मीट, परिवहन संबंधी प्रश्न हैं. वहीं, सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी प्रश्नों के जरिए उजागर किया है.

ऐसे में स्पष्ट है कि विपक्ष उक्त मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार पर विपक्ष इन्वेस्टर मीट पर लगातार सवाल उठाए जा रहा है. वहीं, धारा 118 को लेकर भी विपक्ष आए दिन बयानबाजी करता रहा है. इसके अतिरिक्त प्रदेश के सरकारी विभागों, स्कूलों व कालेजों में रिक्त पदों पर भी विपक्ष द्वारा प्रश्न उठाए जा रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आशा जताई कि प्रदेश सरकार सभी प्रश्नों का बखूबी जवाब देगी. उन्होंने कहा कि पक्ष व विपक्ष से आग्रह रहेगा कि सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग दें. सदन ही लोगों की समस्याओं को उठाने व उनके समाधान का सर्वोत्तम स्थान है और इसका इस्तेमाल सदस्यों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदस्य नियमानुसार चर्चा में भाग लें तथा सदन के समय का सार्थक चर्चाओं हेतू सदुपयोग करें.

धर्मशालाः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले रविवार को विधानसभा भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान विधानसभा में अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी विधिवत शुभारंभ किया.

बता दें कि तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 9 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों की ओर से अभी 302 तारांकित प्रश्न और 94 अतारांकित प्रश्न आ चुके हैं. ई-विधान के चलते विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नों की संख्या बढ़ी है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि सदन की चर्चा में प्रतिपक्ष भाग लेगा तो लाभ जरुर होगा. वाकआउट करना और मुद्दे उठाना प्रतिपक्ष का अधिकार है, लेकिन फिर भी हमारा आग्रह रहेगा कि प्रतिपक्ष सदन में ज्यादा समय रहकर चर्चा में भाग लें. वहीं, 36 स्थगित प्रश्नों में से 25 तारांकित और 11 अतारांकित हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डॉ. बिंदल ने कहा कि नियम-62 के तहत चर्चा के लिए 6 नोटिस आए हैं, नियम-130 के तहत 13 मामले चर्चा के लिए आए हैं. नियम-101 के तहत 5 सूचनाएं और नियम 324 के तहत 3 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. बिंदल ने कहा कि दो नवनिर्वाचित विधायक भी पहली बार शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे, जिससे सदन में नवीनता रहेगी. सभी प्रश्न टेबल होंगे और उनके उत्तर भी टेबल होंगे.

बता दें कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान धारा-118, इन्वेस्टर्स मीट सहित अन्य मुद्दों पर सदन के गरमाने की पूरी संभावना हैं. विधानसभा सदस्यों ने प्रश्नों के जरिए इन मुद्दों को उठाया है. विधायकों द्वारा जो प्रश्न लगाए गए हैं, उनमें मुख्यत: सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिक्त पदों, पेयजल आपूर्ति, इन्वेस्टर मीट, परिवहन संबंधी प्रश्न हैं. वहीं, सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी प्रश्नों के जरिए उजागर किया है.

ऐसे में स्पष्ट है कि विपक्ष उक्त मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार पर विपक्ष इन्वेस्टर मीट पर लगातार सवाल उठाए जा रहा है. वहीं, धारा 118 को लेकर भी विपक्ष आए दिन बयानबाजी करता रहा है. इसके अतिरिक्त प्रदेश के सरकारी विभागों, स्कूलों व कालेजों में रिक्त पदों पर भी विपक्ष द्वारा प्रश्न उठाए जा रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आशा जताई कि प्रदेश सरकार सभी प्रश्नों का बखूबी जवाब देगी. उन्होंने कहा कि पक्ष व विपक्ष से आग्रह रहेगा कि सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग दें. सदन ही लोगों की समस्याओं को उठाने व उनके समाधान का सर्वोत्तम स्थान है और इसका इस्तेमाल सदस्यों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदस्य नियमानुसार चर्चा में भाग लें तथा सदन के समय का सार्थक चर्चाओं हेतू सदुपयोग करें.

Intro:धर्मशाला- तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 9 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों की ओर से 434 प्रश्न दिए गए हैं,  जिनमें 270 तारांकित और 128 अतारांकित प्रश्न हैं।ऑनलाइन होने से प्रश्नों की संख्या बढ़ी है। सदन में चर्चा में भाग लेंगे तो प्रतिपक्ष को भी लाभ होगा। वाकआउट करना और मुद्दे उठाना प्रतिपक्ष का अधिकार है, लेकिन फिर भी हमारा आग्रह रहेगा कि प्रतिपक्ष सदन में ज्यादा समय रहकर चर्चा में भाग ले। यह बात प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने तपोवन विधानसभा भवन में प्रेसवार्ता में कही। डा. बिंदल ने कहा कि 36 स्थगित प्रश्नों में से 25 तारांकित और 11 अतारांकित हैं। 



Body:नियम-62 के तहत 6 नोटिस
डा. बिंदल ने कहा कि नियम-62 के तहत चर्चा के लिए 6 नोटिस आए हैं, नियम-130 के तहत 13 मामले चर्चा के लिए आए हैं। नियम-101 के तहत 5 सूचनाएं तथा नियम 324 के तहत 3 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 
सदन में रहेगी नवीनता
डा. बिंदल ने कहा कि दो नवनिर्वाचित विधायक भी पहली बार शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे, जिससे सदन में नवीनता रहेगी। सभी प्रश्न टेबल होंगे और उनके उत्तर भी टेबल होंगे। 
विधानसभा का किया निरीक्षण
इससे पहले प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने विधानसभा भवन का निरीक्षण किया। वहीं प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग का भी विधिवत  शुभारंभ किया।






Conclusion:तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान धारा-118, इन्वेस्टर मीट सहित अन्य मुद्दों पर सदन के गरमाने की पूरी संभावना हैं। विधानसभा सदस्यों ने प्रश्नों के जरिए इन मुद्दों को उठाया है। विधायकों द्वारा जो प्रश्न लगाए गए हैं, उनमें मुख्यत: सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिक्त पदों, पेयजल आपूर्ति, इन्वेस्टर मीट, परिवहन संबंधी प्रश्न हैं। वहीं सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी प्रश्नों के जरिए उजागर किया है। ऐसे में स्पष्ट है कि विपक्ष द्वारा उक्त मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया जाएगा। गौैरतलब है कि प्रदेश सरकार पर विपक्ष द्वारा  इन्वेस्टर मीट पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इन्वेस्टमेंट को लेकर विपक्ष सरकार  के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है, वहीं धारा 118 को लेकर भी विपक्ष द्वारा आए दिन बयानबाजी की जाती रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सरकारी विभागों, स्कूलों व कालेजों में रिक्त पदों पर भी विपक्ष द्वारा प्रश्न उठाए जा रहे हैं। 
विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने आशा जताई कि प्रदेश सरकार सभी प्रश्नों का बखूबी जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पक्ष व विपक्ष से आग्रह रहेगा कि सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग दें। सदन ही लोगों की समस्याओं को उठाने व उनके समाधान का सर्वोत्तम स्थान है  और इसका इस्तेमाल सदस्योंं द्वारा  जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदस्य नियमानुसार चर्चा में भाग लें तथा सदन के समय का सार्थक चर्चाओं हेतू सदुपयोग करें।
Last Updated : Dec 9, 2019, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.