देहरा/कांगड़ा: जिला कांगड़ा के देहरा में भारी बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पानी इक्ट्ठा हो गया. देहरा बाजार से लेकर बस स्टैंड तक सड़कें नालों में तब्दील हो गई, जिसके चलते आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
देहरा कई हिस्सों में पानी भर जाने के चलते पूरे शहर में जाम की स्थिति रही. तहसील चौक से लेकर सिविल अस्पताल तक जाम से लंबी कतारें देखने को मिली. उपमंडल के कई बड़े दफ्तर इसी मार्ग पर हैं. लोक निर्माण विभाग का डिवीजन, लोक निर्माण विभाग का सब डिवीजन, नगर परिषद का कार्यलय और देहरा का एसडीएम कायार्लय भी यहीं पड़ता है, ऐसे में बारिश के दौरान इस तरह की स्थिति पैदा होने से प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है.
देहरा व्यापार मंडल के महासचिव पवन बजरंगी ने कहा कि बरसातों में प्रशासन ने देहरा बाजार में पानी की निकासी के लिए कोई बंदोबस्त नहीं किए हैं. जिस कारण आज भारी बारिश से प्रशासन के दावों की पोल खुल चुकी है. बारिश से पूरे बाजार में पानी भर गया है और जाम लगा हुआ है. अगर कोई मरीज इमरजेंसी में अस्पताल जाना चाहता हो तो वह इन परिस्थितियों में नहीं जा सकता.
ये भी पढ़े:घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले राकेश पठानिया, बोले: आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई