धर्मशालाः पर्यटन सीजन में पर्यटकों की तादाद बढ़ने के साथ ही बाहरी राज्य से आने वाली निजी वोल्वो बसों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. कई बार ये वॉल्वो बसें नियमों को ताक में रखकर प्रदेश में प्रवेश करती है. बाहरी राज्यों से आने वाली निजी वोल्वो बसों की मनमानी रोकने के लिए रूटीन चेकिंग की जाएगी. ये जानकारी आरटीओ कांगड़ा विशाल शर्मा ने दी.
विशाल शर्मा ने कहा कि ये बसें मुख्य रास्तों के अलावा छोटे रास्तों का प्रयोग कर भी प्रदेश में प्रवेश करती है. ऐसा वो टैक्स से बचने के लिए आमतौर पर करते हैं. बाहरी राज्यों से आने वाली निजी वॉल्वो बसें जब भी आती है तो इन्हें कंपोजिट फीस देकर आना होता है.
उन्होंने कहा कि एक दिन की 5 हजार फीस होती है, लेकिन यह दूसरे रास्ते अपना लेते हैं. आरटीओ ने कहा कि हम इसी कारण रूटीन चेकिंग करते हैं, जो भी टैक्स न देकर आता है उससे 5 गुणा टैक्स वसूला जाता है.