ETV Bharat / state

धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां - Heavy devastation in Dharamshala

कांगड़ा जिले के धर्मशाला के लिए सोमवार का दिन काल बनकर आया है. धर्मशाला के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बताया जा रहा है कि यह बाढ़ बादल फटने और भारी बारिश के चलते आई है. जगह-जगह से तबाही की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 4:12 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. कांगड़ा में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. नालों में आए उफान की वजह से होटल और घरों को काफी नुकसान हुआ है. धर्मशाला के चैतरू गांव में पानी के तेज बहाव की वजह से एक मकान नदीं में समा गया.

भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं.

पुल पर नदी के पानी से बढ़ा खतरा.

नदियों में मलबे की मात्रा बढ़ गई है.

पानी में आया भारी मलबा.

नदियों का पानी पुलों पर भी पहुंचने लगा है

पुल के ऊपर पहुंचा नदी का पानी.

नदियों का पानी घरों के नजदीक पहुंच गया है.

ज्यादातर इलाके पानी से भरे.

चैतरु गांव में एक मकान पानी में बह गया है.

चैतरु गांव में बिखर गया मकान.

लगातार हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है.

तेज बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें.

स्थानीय लोगों ने तबाही की तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली हैं.

लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें.

पानी के तेज बहाव से आस-पास के इलाकों में खतरा बढ़ा.

बारिश से एक दम बढ़ा पानी का स्तर.

नदियों का पानी पुल के स्तर तक पहुंचने लगा है.

पुल के स्तर तक पहुंचा नदी का बहाव.

भागसुनाग पार्किंग में गाड़ियां पानी के बहाव से बह गईं.

भागसुनाग में बह गई गाड़ियां.

बस में सवार लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें.

सड़कों तक पहुंचा पानी.

नदियों का पानी घरों के नजदीक पहुंच गया है.

घरों के आस-पास पहुंचा पानी.
नदियों मे पानी का आक्रोश.

ये भी पढ़ें: सभी जिला अधिकारी किए गए हैं अलर्ट, नदी नालों के पास न जाएं पर्यटक: CM जयराम ठाकुर

धर्मशाला: हिमाचल में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. कांगड़ा में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. नालों में आए उफान की वजह से होटल और घरों को काफी नुकसान हुआ है. धर्मशाला के चैतरू गांव में पानी के तेज बहाव की वजह से एक मकान नदीं में समा गया.

भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं.

पुल पर नदी के पानी से बढ़ा खतरा.

नदियों में मलबे की मात्रा बढ़ गई है.

पानी में आया भारी मलबा.

नदियों का पानी पुलों पर भी पहुंचने लगा है

पुल के ऊपर पहुंचा नदी का पानी.

नदियों का पानी घरों के नजदीक पहुंच गया है.

ज्यादातर इलाके पानी से भरे.

चैतरु गांव में एक मकान पानी में बह गया है.

चैतरु गांव में बिखर गया मकान.

लगातार हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है.

तेज बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें.

स्थानीय लोगों ने तबाही की तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली हैं.

लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें.

पानी के तेज बहाव से आस-पास के इलाकों में खतरा बढ़ा.

बारिश से एक दम बढ़ा पानी का स्तर.

नदियों का पानी पुल के स्तर तक पहुंचने लगा है.

पुल के स्तर तक पहुंचा नदी का बहाव.

भागसुनाग पार्किंग में गाड़ियां पानी के बहाव से बह गईं.

भागसुनाग में बह गई गाड़ियां.

बस में सवार लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें.

सड़कों तक पहुंचा पानी.

नदियों का पानी घरों के नजदीक पहुंच गया है.

घरों के आस-पास पहुंचा पानी.
नदियों मे पानी का आक्रोश.

ये भी पढ़ें: सभी जिला अधिकारी किए गए हैं अलर्ट, नदी नालों के पास न जाएं पर्यटक: CM जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.