धर्मशाला: जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ की पंचायत संसाल की प्रधान आशा देवी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि धर्मशाला से आई विजिलेंस की टीम ने आशा देवी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
महिला प्रधान पर पेमेंट करने के ऐवज में एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. ठेकेदार ने इससे संबंधित शिकायत विजिलेंस विभाग धर्मशाला को की थी. जिस पर विजिलेंस विभाग की टीम के साथ पंचायत प्रधान आशा देवी को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. विजिलेंस टीम ने आरोपी महिला प्रधान आशा देवी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए संसाल में ही जाल बिछाया था.
विजिलेंस विभाग के एसपी अरुल कुमार ने बताया कि महिला प्रधान आशा देवी को हिरासत में लेने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. महिला प्रधान को भ्रष्टाचार मामले की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- फीस जमा न करवाने पर निजी स्कूल ने 6 बच्चों को निकाला, अभिभावकों ने DC से मांगी मदद