धर्मशाला: जिला कांगड़ा में 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयुवर्ग के टीकाकरण अभियान के तहत वीरवार को 46 केंद्रों पर 4171 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि इससे पहले 17 मई को पहले दिन 4141 युवाओं को पहली वैक्सीन लगी थी. युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिखा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी टीकाकरण को लेकर पूरे प्रबंध किए गए हैं.
18 से 44 साल के बीच के लोगों का हुआ टीकाकरण
उन्होंने बताया कि सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएच डाडासीबा, पीएचसी सुनहेत, पीएचसी प्रागपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाडल, फतेहपुर, रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी धमेटा, सीएच नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एमसीएच सदवां, सीएचसी खैरियां, सीएचसी गोपालपुर, सिविल अस्पताल पालमपुर, पीएचसी कंडबाड़ी, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी मनियारा, सीएचसी इंदौरा, पीएचसी बडुखर, सीएचसी ज्वालामुखी में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया गया.
46 केंद्रों पर 4171 लोगों का हुआ टीकाकरण
सीएचसी हरिपुर, सीएचसी खुंडियां, सीएचसी मझीण, पीएचसी दरकाटा, सीएचसी बैजनाथ, सीएचसी चढियार, सीएचसी बीड़, सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुंडा, सीएचसी बडोह, नगरोटा सूरियां, सीएचसी जवाली, एमसीएच कोटला, सीएचसी शाहपुर, जोनल अस्पताल धर्मशाला, पीएचसी चड़ी, सीएचसी थुरल, सीएचसी जयसिंहपुर, सीएचसी कांगड़ा, पीएचसी तकीपुर, सीएचसी लंज, पीएचसी दाड़ी में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया गया.
17 मई को पहले दिन 4141 युवाओं को पहली वैक्सीन
जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि इसके अपरांत अब 24, 27 और 31 मई, 2021 को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें ;- शिमला: राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में तैनात चपरासी की संदिग्ध मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव