कांगड़ाः जिला के नूरपुर के छन्नी बेली में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
पुलिस थाना के अंतर्गत छन्नी बेली के साथ लगती चक्की खड्ड में एक व्यक्ति की लाश मिली. सूचना मिलने पर डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने मौके पर जाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर जब मौके पर जाकर देखा तो युवक पानी में औंधे मुंह गिरा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.