ज्वालामुखीः थाना ज्वालामुखी में गुम्मर के पास कुछ युवकों ने एक व्यक्ति पर ईटों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पीड़ित व्यक्ति को शरीर पर कई चोटें आई है. पीड़ित का ज्वालामुखी सिविल अस्पताल उपचार करवाया गया.
व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार पुत्र माता प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 3 के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दीपक शर्मा अपने दोस्त कुलदीप सूद के साथ गुम्मर में एक दुकान पर बैठा था. अचानक वहां पर कुछ युवक आए, जिन्होंने दीपक कुमार पर ईंटों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. हमले में दीपक कुमार के सिर पर गहरी चोट आई हैं. सिर पर चार और मुंह पर भी लगभग छह टांके लगे हैं.
पीड़ित ने पुलिस से मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ज्वालामुखी प्रधान भावना सूद ने भी इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने और आरोपियों के जल्द पकड़ने की मांग की है. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.