ETV Bharat / state

डिपुओं में महंगी हुई चने की दाल, कीमत में ₹27 तक की वृद्धि, राशनकार्ड धारकों की जेब अब ज्यादा होगी ढीली - HIMACHAL DEPOT RATION

हिमाचल के डिपुओं में अब चना दाल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने चना दाल के नए रेट अप्रूव कर दिए हैं.

CHANA DAL BECAME EXPENSIVE IN DEPOT
डिपुओं में बढ़े चना दाल के दाम (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 2:49 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में उपभोक्ताओं को अब चना दाल के ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. बाजार में चना दाल की कीमतें बढ़ने से अब डिपुओं में भी चना दाल महंगा मिलेगा. प्रदेश सरकार ने चना दाल का नया रेट अप्रूव कर दिया है. पहले ही डिपुओं में लोगों को तेल और दाल का कोटा नहीं मिल रहा था. ऐसे में अब चना दाल के महंगा होने से लोगों की जेब पर और ज्यादा बोझ पड़ेगा.

इस रेट से मिलेगी चना दाल

सरकार द्वारा चना दाल के अप्रूव नए रेट के मुताबिक अब दिसंबर महीने में बीपीएल उपभोक्ताओं को चना दाल के 27 रुपए प्रति किलो अधिक चुकाने होंगे. गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को अब 65 रुपए किलो चना दाल मिलेगा. पहले यही कीमत 38 रुपए प्रति किलो थी. इसी तरह से एपीएल परिवारों को भी अब एक किलो चना दाल खरीदने पर 17 रुपए अधिक देने होंगे. इन परिवारों को डिपुओं में अब 65 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चना दाल दिया जाएगा. पहले यही भाव 48 रुपए प्रति किलो था. वहीं, टैक्स पेयर उपभोक्ताओं को भी अब चना दाल के 13 रुपये किलो अधिक चुकाने होंगे. इन परिवारों को अब 69 किलो चना दाल दी जाएगी. पहले यही भाव 56 रुपये प्रति किलो दाल थे.

79,169 क्विंटल का सप्लाई ऑर्डर जारी

हिमाचल प्रदेश भर के डिपुओं में एक सप्ताह तक चना दाल पहुंचनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने 79,169 क्विंटल चना दाल का ऑर्डर जारी कर दिया है. ऐसे में होलसेल गोदाम में चना दाल पहुंचते ही डिपुओं को सप्लाई भेजी जाएगी. वहीं, 40,510 क्विंटल मलका का सप्लाई ऑर्डर पहले ही जारी किया जा चुका है. डिपुओं में इस महीने से मिलने वाली मलका का रेट नहीं बढ़ाया गया है. वहीं, भारत सरकार ने 4171 मीट्रिक टन उड़द की दाल का भी आबंटन कर दिया है. जिसके लिए मामला रेट अप्रूवल के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है. यहां से अप्रूवल मिलते ही उड़द का सप्लाई ऑर्डर भी जारी किया जाएगा.

दुकानों में 100 रुपए किलो चना दाल

हिमाचल के डिपुओं में चना दाल महंगी होने पर भी उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलती रहेगी. ये इसलिए कि खुले बाजार में चना दाल के भाव आसमान छू रहे हैं. दुकानों में चना दाल की कीमत 100 रुपए किलो है. ऐसे में डिपुओं में बीपीएल और एपीएल परिवारों को दाल चना बाजार से 35 रुपए किलो सस्ती और टैक्स पेयर को 31 रुपए किलो सस्ती मिलेगी.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख को चाहिए हिमाचल के एप्पल रूटस्टॉक, पहली बार आई ये डिमांड

ये भी पढ़ें: हिमाचल दुग्ध उत्पादक प्रसंघ ने कमाया 5.96 करोड़ का मुनाफा, दूध की खरीद बढ़ाने के लिए अपनाया गुजरात का ये मॉडल

ये भी पढ़ें: कम लागत और बेहतर पैदावार का विकल्प नेचुरल फार्मिंग, देश को प्राकृतिक खेती की राह दिखाएगा हिमाचल, 2030 तक होगा सपना साकार

ये भी पढ़ें: 14 हजार रुपये किलो के हिसाब से बिक रही ये सब्जी, पीएम मोदी भी हैं इसके स्वाद के मुरीद

ये भी पढ़ें: ठंड में इन बीमारियों से हो रही पशुओं की मौत, ऐसे करें बचाव, इन बातों की भी रखें ध्यान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में उपभोक्ताओं को अब चना दाल के ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. बाजार में चना दाल की कीमतें बढ़ने से अब डिपुओं में भी चना दाल महंगा मिलेगा. प्रदेश सरकार ने चना दाल का नया रेट अप्रूव कर दिया है. पहले ही डिपुओं में लोगों को तेल और दाल का कोटा नहीं मिल रहा था. ऐसे में अब चना दाल के महंगा होने से लोगों की जेब पर और ज्यादा बोझ पड़ेगा.

इस रेट से मिलेगी चना दाल

सरकार द्वारा चना दाल के अप्रूव नए रेट के मुताबिक अब दिसंबर महीने में बीपीएल उपभोक्ताओं को चना दाल के 27 रुपए प्रति किलो अधिक चुकाने होंगे. गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को अब 65 रुपए किलो चना दाल मिलेगा. पहले यही कीमत 38 रुपए प्रति किलो थी. इसी तरह से एपीएल परिवारों को भी अब एक किलो चना दाल खरीदने पर 17 रुपए अधिक देने होंगे. इन परिवारों को डिपुओं में अब 65 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चना दाल दिया जाएगा. पहले यही भाव 48 रुपए प्रति किलो था. वहीं, टैक्स पेयर उपभोक्ताओं को भी अब चना दाल के 13 रुपये किलो अधिक चुकाने होंगे. इन परिवारों को अब 69 किलो चना दाल दी जाएगी. पहले यही भाव 56 रुपये प्रति किलो दाल थे.

79,169 क्विंटल का सप्लाई ऑर्डर जारी

हिमाचल प्रदेश भर के डिपुओं में एक सप्ताह तक चना दाल पहुंचनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने 79,169 क्विंटल चना दाल का ऑर्डर जारी कर दिया है. ऐसे में होलसेल गोदाम में चना दाल पहुंचते ही डिपुओं को सप्लाई भेजी जाएगी. वहीं, 40,510 क्विंटल मलका का सप्लाई ऑर्डर पहले ही जारी किया जा चुका है. डिपुओं में इस महीने से मिलने वाली मलका का रेट नहीं बढ़ाया गया है. वहीं, भारत सरकार ने 4171 मीट्रिक टन उड़द की दाल का भी आबंटन कर दिया है. जिसके लिए मामला रेट अप्रूवल के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है. यहां से अप्रूवल मिलते ही उड़द का सप्लाई ऑर्डर भी जारी किया जाएगा.

दुकानों में 100 रुपए किलो चना दाल

हिमाचल के डिपुओं में चना दाल महंगी होने पर भी उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलती रहेगी. ये इसलिए कि खुले बाजार में चना दाल के भाव आसमान छू रहे हैं. दुकानों में चना दाल की कीमत 100 रुपए किलो है. ऐसे में डिपुओं में बीपीएल और एपीएल परिवारों को दाल चना बाजार से 35 रुपए किलो सस्ती और टैक्स पेयर को 31 रुपए किलो सस्ती मिलेगी.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख को चाहिए हिमाचल के एप्पल रूटस्टॉक, पहली बार आई ये डिमांड

ये भी पढ़ें: हिमाचल दुग्ध उत्पादक प्रसंघ ने कमाया 5.96 करोड़ का मुनाफा, दूध की खरीद बढ़ाने के लिए अपनाया गुजरात का ये मॉडल

ये भी पढ़ें: कम लागत और बेहतर पैदावार का विकल्प नेचुरल फार्मिंग, देश को प्राकृतिक खेती की राह दिखाएगा हिमाचल, 2030 तक होगा सपना साकार

ये भी पढ़ें: 14 हजार रुपये किलो के हिसाब से बिक रही ये सब्जी, पीएम मोदी भी हैं इसके स्वाद के मुरीद

ये भी पढ़ें: ठंड में इन बीमारियों से हो रही पशुओं की मौत, ऐसे करें बचाव, इन बातों की भी रखें ध्यान

Last Updated : Dec 3, 2024, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.