धर्मशाला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तमने का नाम नहीं ले रहा है. कांगड़ा जिला में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. कांगड़ा जिला में कोरोना वायरस से एक और मौत का सामने आया है. इसके साथ ही मंगलवार को कांगड़ा जिला में कोरोना से मौत के तीन मामले सामने आए हैं.
चम्बा जिला के भटियात के घार गांव की 63 वर्षीय महिला जोकि 14 तारीख को दोपहर के बाद सिविल हॉस्पिटल नुरपुर में बुखार की वजह से एडमिट हुई थी जिसका लगभग 3 बजे कोरोना टेस्ट लिया गया था. उस महिला की मौत मंगलवार को हो गई. सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.
सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला हमीरपुर के सुजानपुर के रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति जिन्हें तीन दिन से ज्वर की बीमारी के चलते सुजानपुर अस्पताल से रेफर किया गया था और 14 सितंबर को दोपहर ढाई बजे टांडा के सारी वार्ड में भर्ती करवाया गया था.
जिनकी उसी दिन रात साढ़े नौ बजे मौत हो गई और वह टू्रनट से की गई जांच में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं जिला ऊना के 71 वर्षीय बुजुर्ग जिन्हें बीमारी की हालत में 12 सितंबर को टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया था. ये कोविड पॉजिटिव मरीज थे, जिन्हें डाइबिटीज की समस्या थी, उनकी मंगलवार सुबह मौत हो गई. इन मरीज को ऊना से शिफ्ट किया गया था.
सीएमओ ने बताया कि जिला में मंगलवार को छह नए मामले भी सामने आए हैं, जिनमें जिला हमीरपुर के सुजानपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति, जदरांगल धर्मशाला के 59 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर की 65 वर्षीय महिला, नगरोटा बगवां का एक माह का बच्चा, योल कैंट का 26 वर्षीय युवक और 32 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्री के बेटे की सवारी बनी XEN की 27 लाख की कार, लगा है 1 लाख का VIP नंबर