कांगड़ा: नूरपुर-इंदौरा-पठानकोट मार्ग पर एक पिकअप ने सड़क किनारे जा रही दो युवतियों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवतियां घायल हो गईं. यह घटना इंदौरा बाजार में पंचायत घर के पास हुई. पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घायल युवतियों की पहचान नेहा उम्र 18 वर्ष पुत्री जगदीश निवासी गांव भोग्रवां, तहसील इंदौरा (कांगड़ा) और कुसुम उम्र 19 वर्ष पुत्री केवल, निवासी गांव बकराड़वां, तहसील इंदौरा (कांगड़ा) के रूप में हुई है. दोनों युवतियां सड़क किनारे पैदल जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी (एचपी 38ई-9470) ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों युवतियां घायल हो गईं. घायलावस्था में स्थानीय लोगों नें उन्हें सिविल अस्पताल इंदौरा पहुंचाया. जहां वे उपचाराधीन हैं. चिकित्सा अधिकारी वरुण शर्मा ने बताया, कि दोनों युवतियों को साधारण चोटें आई हैं. पुलिस थाना इंदौरा के अतिरिक्त प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.