ETV Bharat / state

हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने - Black fungus

प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कांगड़ा में दो ब्लैक फंगस के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. दोनों मामलों में कोरोना से संक्रमित होने के बाद ब्लैक फंगस की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की.

two black fungus cases reported in kangra
ब्लैक फंगस
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:55 AM IST

Updated : May 23, 2021, 12:42 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कांगड़ा में अब ब्लैक फंगस ने दस्तक दी है. यहां कोरोना संक्रमित दो लोगों में ब्लैक फंगस की चिकित्सकों ने पुष्टि की है.

ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पताल भी सतर्क हो गए हैं. जिले के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 2 मामले ब्लैक फंगस के कोरोना पीड़ितों में होने के सामने आए.

महिला-पुरुष में मिला ब्लैक फंगस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इस ब्लैक फंगस बीमारी से पीड़ितों में 1 महिला और 1पुरुष है. उन्होंने बताया कि यह दोनों पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके थे. अब इन दोनों में ब्लैक फंगस बीमारी की पुष्टि की गई. दोनों की आयु 40-45 वर्ष के बीच है. यह दोनों कांगड़ा जिले से संबंध रखते हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

हरसंभव सहायता दी जाएगा

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी उन्हें नहीं मिली है. उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर कोई ब्लैक फंगस का मामला संज्ञान में आता है तो उसे हरसंभव सहायता प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ें :कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.40 लाख नए मामले, 3741 मौत, जानें राज्यों के हाल

धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कांगड़ा में अब ब्लैक फंगस ने दस्तक दी है. यहां कोरोना संक्रमित दो लोगों में ब्लैक फंगस की चिकित्सकों ने पुष्टि की है.

ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पताल भी सतर्क हो गए हैं. जिले के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 2 मामले ब्लैक फंगस के कोरोना पीड़ितों में होने के सामने आए.

महिला-पुरुष में मिला ब्लैक फंगस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इस ब्लैक फंगस बीमारी से पीड़ितों में 1 महिला और 1पुरुष है. उन्होंने बताया कि यह दोनों पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके थे. अब इन दोनों में ब्लैक फंगस बीमारी की पुष्टि की गई. दोनों की आयु 40-45 वर्ष के बीच है. यह दोनों कांगड़ा जिले से संबंध रखते हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

हरसंभव सहायता दी जाएगा

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी उन्हें नहीं मिली है. उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर कोई ब्लैक फंगस का मामला संज्ञान में आता है तो उसे हरसंभव सहायता प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ें :कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.40 लाख नए मामले, 3741 मौत, जानें राज्यों के हाल

Last Updated : May 23, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.