ETV Bharat / state

देहरा के नेहरनपुखर में ट्रक ने आधा दर्जन गायों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

चिंतपूर्णी सड़क पर नेहरनपुखर के समीप एक ट्रक ने सड़क पर बेसहारा गायों को कुचल दिया, जिससे 3 गायों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ गाय मामूली रूप से घायल हो गई हैं. घायल गायों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवा दी गई है.

Truck crushed cows
नेहरनपुखर में ट्रक के नीचे आने से 3 गायों की मौके पर मौत.
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:05 PM IST

देहरा/कांगड़ा: देहरा के नेहरनपुखर में बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन गायों को कुचल डाला. इस सड़क दुर्घटना में 3 गायों की मौके पर ही मौत हो गई है और अन्य गायें मामूली रूप से घायल हो गई हैं.

दुर्घटना में मृत गायों का बुधवार दोपहर ढलियारा के वेटनरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया गया और मामूली रूप से घायल गायों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक यह ट्रक देहरा चिंतपूर्णी सड़क पर यह ट्रक नेहरनपुखर पहुंच कर किसी अन्य गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था और इस दौरान ट्रक ने सड़क पर बैठी लावारिस गायों को कुचल दिया.

वहीं, ट्रक चालक का कहना है कि सड़क पर बैठी गायों को अचानक देख उसने ब्रेक लगाई, लेकिन अचानक ब्रेक ने सही काम नहीं किया और गायें दुर्घटना का शिकार हो गईं.

वहीं, सुचना मिलते ही एएसआई अशवनी कुमार के नेतृत्व मे देहरा पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और आरोपी चालक हसं राज राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 429 के तहत मामला दर्ज कर चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

देहरा/कांगड़ा: देहरा के नेहरनपुखर में बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन गायों को कुचल डाला. इस सड़क दुर्घटना में 3 गायों की मौके पर ही मौत हो गई है और अन्य गायें मामूली रूप से घायल हो गई हैं.

दुर्घटना में मृत गायों का बुधवार दोपहर ढलियारा के वेटनरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया गया और मामूली रूप से घायल गायों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक यह ट्रक देहरा चिंतपूर्णी सड़क पर यह ट्रक नेहरनपुखर पहुंच कर किसी अन्य गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था और इस दौरान ट्रक ने सड़क पर बैठी लावारिस गायों को कुचल दिया.

वहीं, ट्रक चालक का कहना है कि सड़क पर बैठी गायों को अचानक देख उसने ब्रेक लगाई, लेकिन अचानक ब्रेक ने सही काम नहीं किया और गायें दुर्घटना का शिकार हो गईं.

वहीं, सुचना मिलते ही एएसआई अशवनी कुमार के नेतृत्व मे देहरा पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और आरोपी चालक हसं राज राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 429 के तहत मामला दर्ज कर चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.