धर्मशाला : पूरी दुनिया में पैराग्लाइडिंग के लिए पहचान बना चुका कांगड़ा जिले का बीड़ बिलिंग अब एक बार फिर से अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है. यहां पर देश का पहला पैराग्लाइडिंग संस्थान बनेगा. जिसकी शुरुआतहो चुकी है. इस संस्थान में पैराग्लाइडिंग का कोर्स कराए जाएंगे. भारत सरकार के एडीबी प्रोजेक्ट के तहत इस कार्य को किया जा रहा.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बीड़ बिलिंग पूरी दुनिया में पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर कई आयोजन होते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में पैराग्लाइडिंग में रुचि रखने वाले पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में एक बड़ी शुरुआत की गई है. देश में यह पहला संस्थाना होगा जहां पर पैराग्लाइडिंग के बारे में सिखया जाएगा और बाकायदा इसका कोर्स होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि यह एडीबी फंडेड प्रोजेक्ट है. 7 करोड़ की लागत से इसे बनाया जा रहा है. यह क्षेत्र कांगड़ा जिले के बैजनाथ तहसील में आता है.
विश्व कप का हो चुका आयोजन
जानकारी के मुताबिक बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग विश्व कप का आयोदन 2015 में किया गया. तत्कालीन भारत के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू और प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र वीरभद्र सिंह ने उद्घाटन किया था. इसे विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडिंग साइट कहा और माना जाता है. कई बार पैराग्लाइडिंग के समय यहां पर हादसे भी हुए. पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह बेहतर स्थान देश में माना जाता है. इसलिए अब यहां 7 करोड़ की लागत से संस्थान बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :17 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में किया जाएगा विकसित: DC कांगड़ा